MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की छह सीटों पर कल मतदान होने जा रहा है. इनमें जबलपुर भी शामिल है. वहीं जबलपुर में वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश के मुफ्ती ए आजम डॉक्टर मौलाना मोहम्मद मुजाहिद रजा सिद्दीकी ने मुस्लिम समुदाय से चुनाव में 100 फीसदी हिस्सा लेनी की अपील की है.


मौलाना मोहम्मद मुजाहिद रजा सिद्दीकी ने कहा, "जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानों से अपील है कि कल जुमे के दिन लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग है, आप तमाम हजारात से गुजारिश है ज्यादा से ज्यादा तादाद में बढ़-चढ़कर वोटिंग करें. नमाज से पहले और नमाज के बाद वोट डाल सकते हैं."


'वोट डालते समय रखें ध्यान'
मौलाना मोहम्मद मुजाहिद ने आगे कहा, " ये चुनाव काफी अहमियत रखता है. वोट डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कौन आपके वक्त में आपके साथ खड़ा रहा. कौन आपके साथ है, कौन आपसे कब आसानी से मिल सकता है. किसने हमारी समस्याओं को सुनकर सरकार के सामने हमारी आवाज उठाई."


उन्होंने आगे कहा, "मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप अपने वोट का सही इस्तेमाल करते हुए सही फैसला करेंगे. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि आप सभी अपने परिवार के साथ जाकर मतदान करें." उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि आप सभी अपने घर की महिलाओं और बच्चों जो भी वोट देने के काबिल हो गए हैं उनको लेकर जाएं और मतदान करें.


6 सीटों पर होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए 6 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें, जबलपुर, सीधी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा और शहडोल शामिल है. कल पहले फेज के लिए मध्य प्रदेश के एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मतदान करेंगे.


ये भी पढ़ें


MP Lok Sabha Election 2024: अगर आपके पास नहीं है वोटर ID कार्ड तो कैसे करेंगे वोट? MP के चुनाव अधिकारी ने बताया