Lok Sabha Chunav Nomination: लोकसभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 20 मार्च से नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला जारी है. तीन दिन में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं. अब आज से तीन दिन तक नामांकन फार्म जमा नहीं होंगे, होली के बाद 26 मार्च से ही नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. खास बात यह है कि 27 मार्च नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. 22 मार्च को 10 अभ्यर्थियों ने 12 नाम. निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं.


अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 16 अभ्यर्थियों द्वारा 21 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं. राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को की जाएगी. नामांकन भर चुके अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 4 जून को होगी.

अब होली के बाद जमा होगा नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 20 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत 22 मार्च तक 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए. जबकि अब होली के बाद ही नामांकन जमा होंगे. आज 23 मार्च को चतुर्थ शनिवार का अवकाश है, जबकि 24 मार्च को रविवार होने से नामांकन जमा नहीं होंगे तो वहीं 25 मार्च को होली का अवकाश है. अब 26 मार्च से ही नामांकन जमा करेंगे, जबकि 27 मार्च नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.

बीजेपी प्रत्याशी जमा कर रहे नामांकन
बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 10 उम्मीदवार ही उतारे हैं. इधर बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी मंडल संसदीय सीट के लिए फग्गन सिंह कुलस्ते ने नामांकन जमा किया. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल रहे.


ये भी पढ़ें: MP News: जब नजरों से ओझल हो गया CM मोहन यादव का काफिला, सुरक्षा कर्मी हो गए परेशान