MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण के तहत मतदान (Voting) कराया जा रहा है. यहां दोपहर तीन बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ है. यहां आज बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मांडला, शहडोल और सीधी में चुनाव हो रहा है. इनमें से सबसे अधिक मतदान बालाघाट में हुआ है. बालाघाट में दोपहर तीन बजे तक 63.69 फीसदी मतदान हुए हैं.


मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों में 13 जिलों के सभी 13,588 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. 


दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक बालाघाट में 63.69, छिंदवाड़ा में 62.57, जबलपुर में 48.05, मांडला में 58.28, शहडोल में 48.64 और सीधी में 40.60 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. 


बालाघाट लोकसभा क्षेत्र 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 
लांजी -67.05%
वारासिवनी - 61.36
कटंगी -62.11
बालाघाट -58.98
परसवाड़ा -69.82
बैहर -72.20
बरघाट -63.49
सिवनी -55.52
लांजी -67.05%
वारासिवनी - 61.36
कटंगी -62.11
बालाघाट -58.98
परसवाड़ा -69.82
बैहर -72.20
बरघाट -63.49
सिवनी -55.52


सभी सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. यहां मतदान शाम छह बजे तक कराया जाएगा. सुरक्षा कारणों से बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाईघर, लांजी और पारवाड़ा में शाम चार बजे मतदान संपन्न कराने की घोषणा की गई है. पहले चरण में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं. जबलपुर में सबसे अधिक 19 प्रत्याशी जबकि शहडोल में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी सीटों पर कुल 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


जबलपुर में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
बरगी 50.58
कैंट 46.55
पूर्व.41.05
उत्तर 48.00
पश्चिम 47.47
पनागर 50.71
पाटन 46.78
सिहोरा 53.23


राज्य में चार चरणों में कराए जा रहे हैं चुनाव
मध्य प्रदेश की इन छह लोकसभा सीटों पर 1,13,09, 636 मतदाता हैं जिनमें 57,20,780 पुरुष और 55,88,669 महिला मतदाता हैं. वहीं, यहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 187 है. पिछले साल नवंबर में कराए गए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां 61.57 वोटिंग हुई थी तो वहीं 2019 में 71.16 लोगों ने वोट किया था. मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान कराए जाएंगे. बाकी के तीन चरणों के चुनाव 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होंगे.  बीजेपी ने पिछले चुनाव में 29 में से 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने केवल छिंदवाड़ा सीट अपने नाम की थी. 


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच दिग्विजय सिंह बोले- ‘BJP के अन्याय के खिलाफ...’