MP-CG Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: एमपी में 64.77 फीसदी मतदान और छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत के साथ वोटिंग समाप्त
Madhya Pradesh Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त हो गया है. एमपी में 64.77 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
LIVE
Background
MP Lok Sabha Election Phase 1 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण के साथ मतदान की शुरुआत हो गई. पहले चरण के लिए आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म हो गया है.
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता वोट करेंगे. इन छह सीटों में सीधी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा और शहडोल शामिल है.
किस सीट से कौन हैं प्रत्याशी?
सीधी- बीजेपी से राजेश मिश्र, कांग्रेस कमलेश्वर पटेल, बसपा पूजन राम साकेत
शहडोल- बीजेपी से हिमाद्री सिंह, फुंदेलाल सिंह मार्को, बसपा धनीराम कोल
जबलपुर- बीजेपी से आशीष दुबे, कांग्रेस दिनेश यादव- , बसपा राकेश चौधरी
मंडला- बीजेपी से फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस से ओंकार सिंह मरकाम, बसपा से इंदर सिंह उइके
बालाघाट- बीजेपी से भारती पारधी, कांग्रेस से अशोक सिंह सरस्वार, बसपा से कंकर मुंजारे
छिंदवाड़ा- बीजेपी से विवेक बंटी साहू, कांग्रेस से नकुलनाथ, बसपा से उमाकांत बंदेवार
कितने हैं वोटर्स?
मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान करने वाले कुल एक करोड़ 13 लाख नौ हजार 636 मतदाता हैं, इनमें 57,20,780 पुरुष, 55,88, 669 महिला जबकि 187 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
कितने बनाए गए मतदान केंद्र?
मध्य प्रदेश की छह सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 और शहडोल में सबसे कम सिर्फ 10 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं.
छत्तीसगढ़ की बस्तर पर भी चुनाव
वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण में एक सीट पर मतदान होना है. पहले चरण के लिए यहां बस्तर लोकसभा सीट में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां बीजेपी से महेश कश्यप जबकि कांग्रेस से कवासी लखमा चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा ने यहां से आयतु राम मंडावी को टिकट दिया है.
इतने हैं मतदाता
बस्तर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14, 66,337 है. इनमें 6,98,197 पुरुष और 7,68,88 महिला वोटर हैं, जबकि यहां 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर में युवा वोटर्स बनेंगे उम्मीदवारों के 'भाग्यविधाता', कांग्रेस-बीजेपी ने साधने में झोंकी ताकत
Madhya Pradesh Lok Sabha Polling: अब तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अभी अंतिम आंकड़ा नहीं आया है लेकिन अब तक 66% के आस-पास मतदान हुआ है. अब तक सीधी में 56%, शहडोल में 64%, जबलपुर में 59%, मंडला में 72%, बालाघाट में 72% और छिंदवाड़ा में 78% मतदान हुआ है. अब तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. छिंदवाड़ा में दो पक्षों में विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था और कार्रवाई भी की जा रही है. कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है.
Madhya Pradesh Lok Sabha Polling: छिंदवाड़ा में पांच बजे तक 73.85% वोटिंग
मध्य प्रदेश में वोटिंग समाप्त हो गई है. राज्य में कुल मिलाकर वोट शांतिपुर्ण रहा. एमपी में शाम पांच बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की हॉट सीट छिंदवाड़ा में शाम पांच बजे तक 73.85% वोटिंग हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने केवल छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी है. वहीं बीजेपी ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया.
Chhattisgarh Lok Sabha Polling: छिटपुट घटनाओं के साथ छत्तीसगढ़ में वाेटिंग समाप्त
छिटपुट घटनाओं के साथ छत्तीसगढ़ में वाेटिंग समाप्त हो गयी है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नक्सल प्रभावित सीट बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े और निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और बस्तर पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने मतदाताओं के साथ लंबी कतार में लगकर अपने मत का भी प्रयोग किया. बस्तर के आईजी ने दावा किया कि लोगों मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
Chhattisgarh Lok Sabha Polling: छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 63.41 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर मतदान का क्रम जारी है.
Madhya Pradesh Lok Sabha Polling: एमपी में पांच बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग
एमपी में पांच बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक सीधी में 51.24%, शहडोल 59.91%, जबलपुर 56.74% , मंडला 68.31% , बालाघाट 71.08% और छिंदवाड़ा में 73.85% मतदान हुआ है.