MP-CG Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: एमपी में 64.77 फीसदी मतदान और छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत के साथ वोटिंग समाप्त
Madhya Pradesh Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त हो गया है. एमपी में 64.77 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अभी अंतिम आंकड़ा नहीं आया है लेकिन अब तक 66% के आस-पास मतदान हुआ है. अब तक सीधी में 56%, शहडोल में 64%, जबलपुर में 59%, मंडला में 72%, बालाघाट में 72% और छिंदवाड़ा में 78% मतदान हुआ है. अब तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. छिंदवाड़ा में दो पक्षों में विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था और कार्रवाई भी की जा रही है. कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश में वोटिंग समाप्त हो गई है. राज्य में कुल मिलाकर वोट शांतिपुर्ण रहा. एमपी में शाम पांच बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की हॉट सीट छिंदवाड़ा में शाम पांच बजे तक 73.85% वोटिंग हुई है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने केवल छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी है. वहीं बीजेपी ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया.
छिटपुट घटनाओं के साथ छत्तीसगढ़ में वाेटिंग समाप्त हो गयी है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नक्सल प्रभावित सीट बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े और निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और बस्तर पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने मतदाताओं के साथ लंबी कतार में लगकर अपने मत का भी प्रयोग किया. बस्तर के आईजी ने दावा किया कि लोगों मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर मतदान का क्रम जारी है.
एमपी में पांच बजे तक 63.25 फीसदी वोटिंग हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक सीधी में 51.24%, शहडोल 59.91%, जबलपुर 56.74% , मंडला 68.31% , बालाघाट 71.08% और छिंदवाड़ा में 73.85% मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से घायल जवान देवेंद्र कुमार शहीद हो गए. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से जवान देवेंद्र कुमार घायल हो गए थे. उनका जगदलपुर में चल रहा था, इलाज के दौरान शहीद हो गए.
Madhya Pradesh Lok Sabha Polling: मतदान को लेकर शहर से बाहर रहने वाले मतदाताओं में भी दिखा उत्साह. पुणे में रहने वाली 8 माह की गर्भवती अनुकृति सक्सेना मतदान करने जबलपुर पहुंचीं .स्नेह नगर स्थित चौधरी मदर केयर स्कूल में बने मतदान केंद्र में किया मतदान.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने परिवार समेत मतदान किया. गृह ग्राम में स्थित गढ़िया मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के जीत को लेकर किया दावा.
नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती पोलिंग बूथ में दोपहर तक एक भी वोट नहीं पड़ा. हाल ही में किये गए कैम्प स्थापना के बावजूद क्षेत्र के ग्रामीणों में दिखा नक्सली भय, नक्सल क्षेत्र होने के कारण पूर्वती मतदान केंद्र को सिलगेर में किया गया है. पूर्वती मतदान केंद्र के अंतर्गत सुकमा के घोर नक्सल इलाके टेकलगुड़ा, जोनागुडा व पुवर्ती शामिल है. पूर्वती में सन्नाटा पसरा है. चुनाव के दिन पूरा गांव खाली है. जगह-जगह लगे नक्सली बैनर में नक्सलियों ने लिखा है चुनाव बहिष्कार का नारा, पूर्वती पोलिंग बूथ में कुल 547 मतदाताओं की संख्या है.
मध्य प्रदेश में सीधी लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 106 वर्षीय बैजनाथ कुंदेर पहुंचे. उनके साथ नीरज कुंदेर और पत्नी नेहा कुंदेर भी वोट देने के लिए पहुंचे. इसकी तस्वीर भी सामने आई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक एक बजे तक एमपी में 44.43 फीसदी और छत्तीसगढ़ में एक सीट पर 42.57 फीसदी वोटिंग हुई है. जबलपुर के बरगी में 42.06, कैंट में 38.44, पूर्वी जबलपुर में 32.92, उत्तरी जबलपुर में 38.33, पश्चिमी जबलपुर में 39.12, पनागर में 42.03, पाटन में 39.46, सिहोरा में 44.53 फीसदी वोटिंग हुई है.
वहीं बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लांजी में 55.71%, वारासिवनी में 50.68, कटंगी में 50.46, बालाघाट में 47.70, परसवाड़ा में 58.99, बैहर में 62.14, बरघाट में 52, सिवनी में 45.74 और कुल प्रतिशत 52.83 फीसदी वोटिंग हुई है.
जबलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 173, विधानसभा 101-पनागर के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार (चार्ज मेन व्हीकल कैरिज फैक्ट्री, जबलपुर) को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. पीठासीन अधिकारी रतन कुमार की ओर से मतदान केंद्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फोन नंबर से वाट्सऐप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में वायरल किया गया था.
शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने इसकी जांच करवाई. सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया की ओर से मोबाइल फोन जब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई. नियम का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया. दरअसल, मतदान केंद्र में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित है.
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चीहका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. जवान को पैर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं. मतदान को देखते हुए सीआरपीएफ के जवान आसपास के इलाके में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे. यहां पहले से ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से जवान घायल हो गया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.
जबलपुर में विदेशी भी मतदान प्रक्रिया का अनुभव लेने के लिए उत्सुक दिखे. कनाडा से आए लायल और एसी ने एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी. साथ ही उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई और कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है.
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 30.46 फीसदी मतदान हुआ. जानकारी के लिए बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6.00 बजे तक चलेगी.
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह 11.00 बजे तक 28.12 फीसदी वोट डाले गए हैं. मतदान दोपहर 3.00 बजे तक जारी रहेगा.
पति जीवेन्द्र सिंह चंदेल और पत्नी प्रतिमा सिंह की शादी 18 अप्रैल को हुई और 19 तारीख की सुबह विदाई के बाद जोड़ा अपने पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंचा. जीवेन्द्र सिंह चंदेल पुश्तैनी रहने वाले धरौली के हैं, लेकिन बचपन से सीधी में रह रहे हैं. शादी रीवा में थी. बिदाई के समय पति-पत्नी में गांठ पड़ती है जो घर में ही खुलती है, इसलिए जब पति वोट डालने गए तो पत्नी उनके साथ चली गई.
छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बम्होरी में तकनीकी समस्या को हल करने के बाद मतदान शुरू करवाया गया है. कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा ने जानकारी दी है कि विधानसभा जुन्नारदेव के अंतर्गत बम्होरी मतदान केंद्र में वीवीपैट मशीन की बैटरी में कुछ प्रॉब्लम हो गई थी. कुछ ही मिनटों में उसे चेंज कर के मतदान चालू कर दिया गया है. बम्होरी मतदान केंद्र में मतदान सुचारू रूप से जारी है.
बीजापुर में UBGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल फटने से CRPF का जवान जख्मी हो गया. ये UBGL का सेल एक्सीडेंटली फटा, जिससे एक जवाब बुरी तरह घायल है और उसका प्राथमिक उपचार जारी है. बेहतर उपचार के जवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है. बता दें, घटना उसूर थानाक्षेत्र के गलगम इलाके की है जहां सीआरपीएफ का जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था. इसकी जानकारी SP जितेंद्र यादव ने दी है.
बालाघाट के नक्सल प्रभावित दुगलई बूथ पर सुबह 9.00 बजे तक 100 फ़ीसदी मतदान पूरा हो गया. यहां सभी 80 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला है.
19 अप्रैल बुधवार को मध्य प्रदेश में सुबह 9.00 बजे तक 14.12 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोट डालने से पहले जबलपुर के बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे ने पूजन से दिन की शुरुआत की. आशीष दुबे नर्मदा नदी का पूजन करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एमएलबी कन्याशाला में सपरिवार वोट डाला.
मंडला में 1050243 पुरुष, 1051542 महीला कुल 2101811 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. मंडला में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस प्रत्याशी और डिंडोरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम के बीच सीधा मुकाबला.
सीधी लोकसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला भवन, डैनिहा मतदान केंद्र क्रमांक- 210, 211 और 212 में नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया. एमपी में आज 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान करने कलेक्टर अपने परिवारजनों के साथ सुबह 7 बजे महाकौशल कॉलेज पहुंच गये थे. उन्होंने और उनके परिवारजनों ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.
छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान कर दिया है. उन्होंने सुकमा जिले के नागरास मतदान केंद्र में परिवार समेत वोट डाला. वोट डालने के बाद कवासी लखमा ने अपने जीत का दावा किया है.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. कमलनाथ ने शिकारपुर में पत्नी बेटे और बहू के साथ वोट किया. उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
बस्तर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान केंद्र के लिए निकल गए हैं. मतदान से पहले रामपाल गांव के शिव मंदिर में महेश कश्यप ने परिवार सहित की भगवान शिव की पूजा अर्चना. कुछ ही देर में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.
लोकसभा निर्वाचन 2024 के चलते जबलपुर के शिवनगर अशोका हॉल में मतदान करने के लिए करीब 6:45 बजे से लोग लाइन लगाकर मतदान केंद्र में खड़े थे, लेकिन करीब आधे घंटे मशीन की गड़बड़ी होने के कारण मतदान बाधित रहा. बताया जाता है कि अनेक लोग मतदान केंद्र छोड़कर जा चुके थे.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट पर आज वोटिंग हो रही है.
लोकसभा चुनाव में मतदान का उत्साह जनता में काफी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बालाघाट में नया जोड़ा वोट करने आया है. दूल्हा-दुल्हन मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
शहडोल लोकसभा के मानपुर विधानसभा में पिंक बूथ केंद्र मलियागुडा क्र.- 271, 272, 273 में महिला मतदाता गाजे-बाजे और उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंचीं.
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए छिंदवाड़ा और मंडला की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग सेंटर्स के बाहर जनता की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. लोग सुबह 7.00 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. 'पहले मतदान फिर जलपान' के नारे को साबित करते हुए जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सीएम मोहन यादव ने जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव. अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान. आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है.स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें.''
बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. सुबह 5:00 से ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में लंबी कतार लग रही है. बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप सुबह 8:00 बजे कलचा प्राथमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में डालेंगे वोट.
मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया. यहां के 2130 मतदान केंद्रों में 18 लाख 94 हजार 304 वाटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कुल प्रत्याशी - 19
कुल मतदान केंद्र -2130
कुल मतदाता - 1894304
पुरुष मतदाता - 961997
महिला मतदाता - 932212
अन्य मतदाता - 95
जेंडर अनुपात - 970
नवीन मतदाता - 38149
वरिष्ठ मतदाता (85+) - 6755
दिव्यांग मतदाता - 22225
मध्य प्रदेश की जिन 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से मतदान है, उनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल, सीधी, मंडला और जबलपुर शामिल हैं.
कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ, उनकी पत्नी अलका नाथ, बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ सुबह 7.00 बजे, ग्राम शिकारपुर, सौसर विधान सभा क्षेत्र, छिंदवाड़ा पर वोट डालने आएंगे. वहीं, छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सुबह 9.00 बजे बूथ क्रमांक 287, छापाखाना, छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.
बैकग्राउंड
MP Lok Sabha Election Phase 1 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को पहले चरण के साथ मतदान की शुरुआत हो गई. पहले चरण के लिए आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म हो गया है.
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता वोट करेंगे. इन छह सीटों में सीधी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा और शहडोल शामिल है.
किस सीट से कौन हैं प्रत्याशी?
सीधी- बीजेपी से राजेश मिश्र, कांग्रेस कमलेश्वर पटेल, बसपा पूजन राम साकेत
शहडोल- बीजेपी से हिमाद्री सिंह, फुंदेलाल सिंह मार्को, बसपा धनीराम कोल
जबलपुर- बीजेपी से आशीष दुबे, कांग्रेस दिनेश यादव- , बसपा राकेश चौधरी
मंडला- बीजेपी से फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस से ओंकार सिंह मरकाम, बसपा से इंदर सिंह उइके
बालाघाट- बीजेपी से भारती पारधी, कांग्रेस से अशोक सिंह सरस्वार, बसपा से कंकर मुंजारे
छिंदवाड़ा- बीजेपी से विवेक बंटी साहू, कांग्रेस से नकुलनाथ, बसपा से उमाकांत बंदेवार
कितने हैं वोटर्स?
मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान करने वाले कुल एक करोड़ 13 लाख नौ हजार 636 मतदाता हैं, इनमें 57,20,780 पुरुष, 55,88, 669 महिला जबकि 187 थर्ड जेंडर वोटर हैं.
कितने बनाए गए मतदान केंद्र?
मध्य प्रदेश की छह सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 और शहडोल में सबसे कम सिर्फ 10 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं.
छत्तीसगढ़ की बस्तर पर भी चुनाव
वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण में एक सीट पर मतदान होना है. पहले चरण के लिए यहां बस्तर लोकसभा सीट में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां बीजेपी से महेश कश्यप जबकि कांग्रेस से कवासी लखमा चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा ने यहां से आयतु राम मंडावी को टिकट दिया है.
इतने हैं मतदाता
बस्तर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14, 66,337 है. इनमें 6,98,197 पुरुष और 7,68,88 महिला वोटर हैं, जबकि यहां 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर में युवा वोटर्स बनेंगे उम्मीदवारों के 'भाग्यविधाता', कांग्रेस-बीजेपी ने साधने में झोंकी ताकत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -