Hoshangabad Narsinghpur Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश कर रही है. इस सीट पर बीजेपी ने 8 बार जीत दर्ज किया है तो कांग्रेस ने भी 6 बार जीत दर्ज किया था. हार जीत का नजदीकी मुकाबाल होने के कारण इस सीट को बीजेपी हल्के में नहीं ले रही है.
यही वजह है कि होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट को साधने के लिए आज रविवार (14 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशंगाबाद सीट की पिपरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इधर प्रधानमंत्री मोदी के दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पीएम मोदी अब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में मामूली बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के समर में आज तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट के पिपरिया आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरान कार्यक्रम अनुसार सुबह 11.30 बजे पिपरिया और 11.40 बजे पचमढ़ रोड स्थित सभा स्थल पर पहुंचना था, लेकिन दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दोपहर 12.30 बजे पिपरिया पहुंचेंगे.
बीजेपी ने बदला प्रत्याशी
होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से साल 2009 के चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस नेता उदयप्रताप सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त दी थी. हालांकि बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और 2014-2019 के चुनाव में जीत दर्ज की. अब पार्टी ने यहां उम्मीदवार बदलते हुए किसान नेता दर्शन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बारिश से बिगड़ी व्यवस्थाएं
इधर बारिश की वजह से सभा स्थल पर अव्यवस्था फैल गई है. सभा स्थल पर कीचड़ ही कीचड़ फैल गया है. व्यवस्था बनाने में प्रशासनिक अमला मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. बारिश के बाद अब ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
बता दें, पिपरिया में शनिवार (13 अप्रैल) की शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश लगभग 30 मिनट तक होती रही. बारिश की वजह से सभा स्थल पर पानी भरने से कीचड़ हो गया है. सभा स्थल पर फैली अव्यवस्था के बीच प्रशासनिक अमला व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है.
होशंगाबाद सीट का इतिहास
होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी 8 बार, जबकि कांग्रेस भी 6 बार चुनाव जीत चुकी है. साल 1952 में हुए चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से हरिविष्णु कामथ चुनाव जीते थे, फिर सैय्यद अहमद सांसद बने.
इसी तरह साल 1957 में कांग्रेस के रघुनाथ सिंह केलदार और मगनलाल बागड़ी जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. साल 1962 में फिर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से हरिविष्णु कामथ, 1967-1971 में कांग्रेस के नीतिराज सिंह, 1977 में जनता पार्टी से हरिविष्णु कामथ ने जीत का परचम लहराया था.
साल 1980-1984 में कांग्रेस से रामेश्वर नीखरा, इसके बाद 1989 से 1998 तक चार बार बीजेपी से सरताज सिंह. 1999 में सुंदरलाल पटवा, 2004 में फिर सरताज सिंह, 2009-2014 में कांग्रेस के उदयप्रताप सिंह फिर वे बीजेपी में आए और 2019 में भी यहां से सांसद चुने गए. अब बीजेपी ने यहां से दर्शन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD ने इन 22 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट