MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल सीट पर लोकसभा चुनाव स्थगित, BSP प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
MP Lok Sabha Chunav 2024: बैतूल कलेक्टर ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के संबंध में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई. इसके बाद 26 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया को स्थगित किया गया है.
![MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल सीट पर लोकसभा चुनाव स्थगित, BSP प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला MP Lok Sabha Election 2024 postponed On Betul seat After BSP candidate Ashok Bhalavi death ANN MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल सीट पर लोकसभा चुनाव स्थगित, BSP प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/abe2e615540b9d6e11978cd7e15dbd1c1712720636408489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Betul Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. बैतूल कलेक्टर ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यहां पर चुनाव स्थगित कर दिए. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था.
बताया जा रहा है कि नई तारीख की घोषणा जल्दी की जाएगी. मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीट है, जिसमें अब 28 पर चुनाव होना है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के संबंध में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी गई. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा-52 के तहत 26 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अगला फैसला लिया जाएगा.
हार्ट अटैक से हुई मौत
बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अशोक भलावी सुहागपुर के रहने वाले थे. भलावी पहले भी बसपा से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. अशोक भलावी के चार बेटे हैं.
चार चरणों में होगी वोटिंग
एमपी में 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल को पहले चरण में सीधी, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में दमोह, टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद, खजुराहो, सतना के साथ ही बैतूल में मतदान होना था. मगर अशोक की मौत के बाद इस सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा.
वहीं 7 मई को तीसरे चरण में ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल में वोटिंग होगी और चौथे चरण में 13 मई को उज्जैन, देवास, मंदसौर, खरगोन रतलाम, धार, इंदौर और खंडवा में वोटिंग होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)