Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही प्रमुख दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में आज (3 फरवरी) को दोनों ही दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है. कांग्रेस की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल मौजूद रहेंगी. बैठक में 29 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों का पैनल बनाया जाएगा. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे. 


बीजेपी के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक
वहीं बीजेपी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में बांटा है, जिसके अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आज राजधानी भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित चुनाव के लिए नवनियुक्त प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और सतीश उपाध्याय शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
 
इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
बीजेपी ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल का प्रभारी बनाया है, जबकि इंदौर क्लस्टर के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गी, सागर क्लस्टर में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, रीवा के प्रभारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, जबलपुर के मंत्री प्रहलाद पटेल, भोपाल के लिए विश्वास सारंग और उज्जैन का प्रभारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को बनाया है.


मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खजुराहो, खरगोन, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, दमोह, देवास, धार, होशंगाबाद, सतना, सागर, सीधी, शहडोल, विदिशा, रीवा, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, मंडला, मंदसौर, बालाधाट, बैतूल, भिंड और भोपाल लोकसभा सीटें हैं. इनमें 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीटों में से 28 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी, जबकि छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में आई थी.







BJP नेता का दिल्ली के सीएम पर निशाना, पूछा- ED का समन अवैध है तो अदालत में क्यों नहीं गए केजरीवाल?