Lok Sabha Election 2024: एमपी में दिग्गजों की पत्नियों ने संभाली प्रचार की कमान, प्रियानाथ साधना के बाद प्रियदर्शिनी ने किया प्रचार
MP Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. मतदाताओं को साधने के लिए प्रत्याशियों के अलावा उनकी पत्नियों ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है. अब तक तो बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरकर अपने लिए प्रचार प्रचार कर रहे थे, लेकिन अब इन प्रत्याशियों की पत्नियां भी अपने पति के लिए घर-गृहस्थी छोड़कर चुनावी मैदान में उतर गईं हैं.
प्रत्याशी जहां अधिकतर पुरुष वोटर्स के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं इनकी पत्नियां नारी शक्ति के बीच पहुंचकर अपने पति की खूबियां बताकर वोट देने की बात कह रही हैं.
शिवराज सिंह चौहान और नकुलनाथ की पत्नी ने किया प्रचार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. शिवराज सिंह चौहान जहां पूरे संसदीय सीट पर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ निभा रही हैं. इसी तरह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए नकुलनाथ का साथ उनकी पत्नी प्रिया नाथ निभा रही है.
बीते दिनों तो प्रियानाथ का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें प्रियानाथ एक खेत में गेहूं काटती नजर आ रही थीं.इसके अलावा प्रियानाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नारी शक्ति सम्मेलनों में भी शामिल हो रही हैं. इससे पहले वह रंगपंचमी पर महिलाओं के साथ डांस करती हुई नजर आई थीं.
प्रियदर्शनी ने भी संभाला चुनावी प्रचार
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक प्रचार प्रसार में खूब जोरशोर से जुटे थे. कल यानी सोमवार (1 अप्रैल) से उनकी पत्नी प्रियदर्शनी भी चुनावी मैंदान में उतर गई. सोमवार को सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा के खोड़ में मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी.
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में अचानक गाड़ी रोककर बाजार में लोगों के साथ जनसंपर्क करने लगी. वह एक भोजनालय में पहुंची और फल बेचने वाले से फलों के भाव भी पूछे. उसके बाद वह एक साड़ी की दुकान में भी पहुंची और वह उस दुकान में लगभग आधे घंटे तक रुकीं और एक पीले रंग की साड़ी भी खरीदी. इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ शॉपिंग की.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर शारदा धाम मेले के लिए मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्पेशल हॉल्ट, रेलवे ने की तैयारी, देखें लिस्ट