(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश में दिखा नारी शक्ति का जलवा, 6 महिलाएं पहुंचेंगी संसद, जानें किस-किस ने मारी बाजी
Lok Sabha Election Results 2024: MP के लोकसभा चुनाव 2024 में रिकॉर्ड 6 महिला सांसद जीतीं. सागर से लता वानखेड़े सबसे बड़े अंतर से जीती हैं.
Mp Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की आधी आबादी की आवाज बुलंद करने के लिए इस बार 6 महिला सांसद लोकसभा पहुंची है. महिला सांसदों में सबसे बड़ी जीत सागर सीट से लता वानखेड़े को मिली है, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4 लाख 77 हजार 222 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सागर, शहडोल, रतलाम, धार, बालाघाट और भिंड से महिलाओं को टिकट दिया था. ये सभी छह महिलाएं जीतकर संसद में पहुंच गई है. जहां सबसे बड़ी जीत सागर से लता वानखेड़े की है, वहीं सबसे कम अंतर से भिंड से संध्या राय जीती हैं. 6 में से पांच महिलाओं की जीत का अंतर 1 लाख से अधिक मतों का है. शहडोल से हिमाद्री सिंह और भिंड से संध्या राय लगातार दूसरी बार जीतकर लोकसभा में पहुंची है. बाकी पांच महिलाएं पहली बार सांसद बनी है.
महिला सांसदों की जीत का अंतर
लता वानखेड़े - 4 लाख 77 हजार 222
हिमाद्री सिंह - 3 लाख 97 हजार 340
सावित्री ठाकुर - 2 लाख 18 हजार 665
अनीता चौहान - 2 लाख 7 हजार 232
भारती पारधी - 1 लाख 74 हजार 512
संध्या राय - 64 हजार 840
गौरतलब है कि पिछली लोकसभा (2019) में मध्य प्रदेश से चार महिलाएं जीतकर संसद में पहुंची थी. उस समय शहडोल से हिमाद्री सिंह और भिंड से संध्या राय के अलावा भोपाल से प्रज्ञा सिंह तथा सीधी से रीति पाठक चुनाव जीती थी. बीजेपी ने इस बार प्रज्ञा सिंह का टिकट काट दिया था. वही, रीति पाठक को विधानसभा का चुनाव लड़वाया गया था,जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी.
पहली बार चुनी गई है कोई महिला सांसद
बालाघाट ऐसा संसदीय क्षेत्र बना है, जहां पहली बार कोई महिला सांसद चुनी गई है. वहीं, सागर को 44 साल बाद महिला सांसद मिली है. राज्य में हुए इससे पहले के चुनावों पर गौर करें तो वर्ष 2009 में भी छह महिला सांसद लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. इनमें दो कांग्रेस की और चार बीजेपी की थीं. इसके अलावा वर्ष 2004 के चुनाव में दो और 2014 के चुनाव में पांच महिलाएं जीती थीं.
ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस के दिग्गज साख बचाने में नाकाम, शंकर लालवानी के बाद शिवराज सिंह ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत