MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. दो दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) से फिर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. प्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए यह नामांकन प्रक्रिया जारी है, चार अप्रैल को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.
बता दें, प्रदेश की दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नामांकन जमा हो रहे हैं. 31 मार्च को रविवार और एक अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के चलते नामांकन नहीं भरे गए थे, लेकिन इन सीटों के लिए आज यानी मंगलवार से फिर नामांकन जमा हो रहे है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 28 अप्रैल से हुई, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 5 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी. 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी.
इन सीटों पर भरे जा रहे नामांकन
दूसरे चरण में रीवा, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. इसमें से खजुराहो लोकसभा सीट पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की मीरा यादव से होगा. फिलहाल अभी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन जमा नहीं किया है.
सतना सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
इन सात सीटों में सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला सतना सीट पर नजर आ रहा है. कांग्रेस ने यहां से सिद्धार्थ कुशवाह और बीजेपी ने सांसद गणेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीएसपी से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी हैं.
इन तीनों प्रत्याशियों की मजबूत पकड़ की वजह से सतना सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. बीजेपी से गणेश सिंह ने नामांकन भर दिया है और सिद्धार्थ कुशवाह और नारायण त्रिपाठी का नामाकंन जमा होना बाकी है.