MP Lok Sabha Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में आज (शुक्रवार) पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में नहीं है बल्कि कांग्रेस खतरे में है.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र तो उस समय खतरे में था, जब मैं कक्षा 11वीं में पढ़ता था और मेरी उम्र महज 17 साल थी, तब मुझे इमरजेंसी के समय जेल में डाल दिया था. उस समय देश में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. लोकतंत्र उस समय खतरे में था.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बार-बार रट लगा रही है कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि खतरे में लोकतंत्र नहीं है, संविधान भी सुरक्षित हाथों में है. खतरे में अगर कोई है तो कांग्रेस है. कांग्रेस गर्त में जा रही है.


कांग्रेस के नेता जेल भेज रहे हैं. आज मैं सवाल पूछना चाहता हूं. कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा. मेरी उम्र 17 साल थी. 11वीं का छात्र था. इमरजेंसी में मुझे जेल भेज दिया गया. आपातकाल में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. अब कांग्रेस बताये संविधान को तार-तार किसने किया था. लोकतंत्र का गला किसने घोंटा था. केवल नेताओं को नहीं, मासूम बच्चों को जेल में किसने भेजा था. कांग्रेस को जवाब देना होगा.


'जनता की धारणा भी बदल गई है'


पूर्व सीएम ने कहा कि पहले धारणा रही होगी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन अब बीजेपी का शासन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में गलत करने वाला जेल जाएगा. कांग्रेस ने तो निर्दोषों को जेल भेजा था, लेकिन अब जनता की धारणा भी बदल गई है. 
कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत 'खिसियानी बल्ली खंभा नोचे' जैसी हो गई है. राहुल गांधी अजीबो गरीब बयान दे रहे हैं. बीजेपी की जीत से देश में आग लग जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है. क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं. जमीन पर कुछ बचा नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने पर पत्ता भी नहीं गिरा. 


'रिपोर्ट कार्ड के आधार मैदान में'


उन्होंने कहा कि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने कभी रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया. पीएम मोदी ने 10 साल के नेतृत्व में भारत का वैभव शाली, गौरवशाली, शक्तिशाली और विकसित भारत का निर्माण किया. हम उस रिपोर्ट कार्ड और आगे के रोडमैप को लेकर मैदान में जाएंगे. अब  हम नहीं कह रहे जनता कह रही है, अबकी बार 400 पार. 


शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा था कि कोई योजना बंद नहीं होगी, नहीं हुई. आज फिर लाडली बहनों के खातें में पैसे डाले जा रहे हैं. इस योजना ने बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है, मैं बहनों को बधाई देता हूं.


पटवारी पर शिवराज का तंज


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जीतू भाई कैसा जादू करते हैं कि लोग गायब हो जाते हैं. कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार से पहले भूमिका तैयार करने में जुटी है.


MP Lok Sabha Election 2024: इंदौर में कल कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम, जीतू पटवारी अपने गृह क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश