(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: भोपाल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, इन उम्मीदवारों को लगा झटका
Bhopal Lok Sabha Seat: भोपाल संसदीय सीट पर 25 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. शनिवार को नामांकन की जांच प्रक्रिया एक घंटे में पूरी हो गई.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गयी है. इस बीच, भोपाल संसदीय सीट पर तीन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हो गये. 28 उम्मीदवारों ने 41 नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए थे. शनिवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई. जांच के बाद तीन उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त कर दिया गया.
कांग्रेस की डमी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली जयश्री हरिकरण के 3 नॉमिनेशन निरस्त हो गए, जबकि निर्दलीय का नामांकन सही है. इसी तरह सोमश्री, प्रकाश और एके जीलानी के नामांकन निरस्त हो गए हैं.
तीन उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त
नामांकन की जांच प्रक्रिया एक घंटे में पूरी हो गई. अब भोपाल संसदीय सीट पर 25 उम्मीदवार बचे हैं. 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी. भोपाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के अलावा डमी के रूप में जयश्री हरिकरण ने भी नामांकन भरा था. उन्होंने कुल 4 चार फार्म भरे थे, जिसमें तीन कांग्रेस, जबकि एक निर्दलीय के रूप में था. नाम वापसी के दौरान निर्दलीय फार्म उन्हें वापस लेना पड़ेगा. जबकि तीन फार्म उनके निरस्त हो गए. जयश्री ने छह महीने पहले विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी बनकर लड़ा था. हालांकि बीजेपी के विष्णु खत्री से जयश्री चुनाव हार गई थीं.
इन्होंने जमा किए नामांकन
आलोक शर्मा (बीजेपी), अरुण कुमार श्रीवास्तव (कांग्रेस), जयश्री (कांग्रेस), दीनदयाल अहिरवार (बहुजन द्रविड पार्टी), अजय गोठी (परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया), संजय कुमार सरोज (मानव समाधान पाटी्र), निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आरके महाजन, प्रेमनारायण स्वर्णकार, हितेंद्र तेजलाल, मुदित चौरसिया, मैथिलीशरण गुप्त, एके जीलानी, भारती यादव, मो. अशरफ, रामप्रसाद पटेल, अंकित राय, वीरेंद्र कुमार (जनता पार्टी), अब्दुल ताहिर (बहुजन महा पार्टी), राजेश कीर (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने नामांकन जमा किया है.
इनके अलावा अजय कुमार पाठक (छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी), प्रकाश (गण सुरक्षा पार्टी), भानुप्रताप सिंह (बहुजन समाज पार्टी), सोमश्री जैन (बीजेपी), बलराम सिंह तोमर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), बाबूलाल सेन (मौलिक अधिकार पार्टी), मुदित भटनागर (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्प्यूनिस्ट), धनराज सेंडे (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए) ने नामांकन जमा किए.
होशंगाबाद में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- 'पाकिस्तान के नेता भी चाहते हैं कि PM मोदी उनके...'