MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन फार्म जमा करने का आज अंतिम दिन है. दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर 28 अप्रैल से तीन अप्रैल तक 54 उम्मीदवारों द्वारा 73 नामांकन फार्म जमा किए हैं. 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने के चौथे दिन बुधवार को 33 अभ्यर्थियों ने 46 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए 28 मार्च से अब तक 54 अभ्यर्थियों द्वारा 73 नाम. निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया है कि तीन अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में तीन अभ्यर्थियों द्वारा पांच नाम निर्देशन पत्र जमा किए, जबकि लोकसभा संसदीय क्षेत्र दमोह में सात अभ्यर्थियों द्वारा आठ नाम निर्देशन पत्र, खजुराहो सीट के लिए सात अभ्यर्थियों द्वारा 11 नाम निर्देशन पत्र, सतना सीट के लिए 3 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र रीवा में छह अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय नर्मदापुरम में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र बैतूल में दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए.


आठ अप्रैल तक वापस ले सकते हैं नाम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है. पांच अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी आठ अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चरणों के मतदान की मतगणना चार जून को होगी.


ये भी पढ़ें


MP Lok Sabha Election 2024: 77 साल की उम्र में पदयात्रा कर रहे दिग्विजय, गढ़ बचाने में खुद जुटे कमलनाथ, दिग्गजों की साख दांव पर