MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र को लेकर आज राजधानी भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि संकल्प पत्र को लेकर मध्य प्रदेश में 1100 पेटियां रखवाई गई थी. प्रदेश के 26 हजार लोगों के सुझाव हमें मिले थे. मध्य प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज का सुझाव दिया था. 










'संकल्प को किया पूरा'
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी संकल्प पत्र आगामी 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है. इस संकल्प पत्र में पिछले दस वर्षों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो संकल्प लिए थे, उसको पूरा किया गया हैं. वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में चार जातियां हैं. ये संकल्प पत्र उनके विकास के लिए संकल्पित है. संकल्प पत्र आगामी 5 वर्ष के लिए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के आधार पर ही केंद्रित है. 


सीएम ने बताया क्यों रखा संकल्प पत्र नाम
प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आमतौर पर चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किए जाते हैं. केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में की गई घोषणाओं को संकल्प में बदला है, इन्हें पूरा किया है. इसलिए उन्होंने इसका नाम संकल्प रखा है. संकल्प वह होता है जिसे पूरा किया जाए, लेकिन जो मोदी जी का स्वभाव है जिसे वह कहते हैं गवर्नमेंट गारंटी की भी गारंटी है. अंग्रेजी की डिक्शनरी में भी यह शब्द नहीं मिलेगा. गारंटी की गारंटी वही व्यक्ति बोल सकता है जिसके अंतर्मन में इस शब्द की महत्व भी हो.


ये भी पढ़ें: MP CM Security Breaches: सीएम मोहन यादव के काफिले में घुसे बीजेपी नेता, भोपाल पुलिस ने कार जब्त कर दर्ज की FIR