Nakul Nath Nomination: नकुलनाथ के नामांकन से पहले कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, जानें क्या कहा?
Nakul Nath News: छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
Chhindwara Nakul Nath Nomination: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ कमलनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे. नकुलनाथ सुबह 10.30 बजे नामांकन रैली और सभा करेंगे. वहीं इसको लेकर पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, "आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा. आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें."
प्रिय छिंदवाड़ा वासियो,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा।
आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक…
वहीं इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ होली मनाई. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज अपनी कर्मस्थली छिन्दवाड़ा पहुचकर साथियों और समर्थकों से मुलाक़ात की. मेरे और छिन्दवाड़ा के बीच प्रेम, विश्वास और संबंधों की वो अटूट और अनंत दास्तान है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि कांग्रेस ने इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनके सामने बीेजपी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. विवेक बंटी साहू बुधवार (27 मार्च) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Damoh News: होली पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक