एमपी की 10 सीटों पर कांग्रेस के मजबूत स्थिति के दावे पर बीजेपी का तंज, बोली, 'पहले ही मान ली हार'
MP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस ने 10 सीटों पर दावा मजबूत करते हुए 19 सीटों पर चुनाव के पहले ही हार मान ली है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस मध्य प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर अपनी स्थिति काफी मजबूत मान रही है, जबकि शेष सीटों पर जबरदस्त कांटे की टक्कर होने की बात कह रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस के इस दावे पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बीजेपी का कहना है कि पहले 15 सीट पर मजबूत स्थिति का दावा किया जा रहा था. यह घटकर अब 10 तक पहुंच गया है. चुनाव में मतदान होने तक कांग्रेस शून्य पर पहुंच जाएगी.
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में 10 लोकसभा सीट कांग्रेस जीत की स्थिति में दिखाई दे रही है. इनमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उज्जैन, मंडला, मुरैना, शहडोल, भिंड सहित 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
'कांग्रेस 10 लोकसभा सीटों को निश्चित रूप से जीतेगी'
उनका कहना है कि जिस प्रकार के रुझान और कार्यकर्ताओं में उत्साह की बात सामने आ रही है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस 10 लोकसभा सीटों को निश्चित रूप से जीतेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश की अन्य 19 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दी जा रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो रही है.
'19 सीटों पर चुनाव के पहले ही हार मान ली है'
दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस ने 10 सीटों पर दावा मजबूत करते हुए 19 सीटों पर चुनाव के पहले ही हार मान ली है. कांग्रेस को मध्य प्रदेश से एक भी सीट नहीं मिलेगी कांग्रेस के नेता भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं मगर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए दावे किए जा रहे हैं.
तेजी से बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी
मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान को तीन दिन का वक्त बचा है. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी का दौरा और भी तेजी से बढ़ेगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 ही सीट मिलने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस इस बार अपना आंकड़ा एक से बढ़कर दस तक ले जाने का दावा कर रही है. इसी के चलते मध्य प्रदेश की चुनावी सियासत में बड़े-बड़े नेताओं ने दिग्गज नेताओं ने कमान संभाल रखी है.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: 'मुझे पत्नी ने 14 दिनों के लिए भेजा वनवास', पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का छलका दर्द, बताई वजह