MP Lok Sabha Election: स्थापना दिवस पर BJP में रिकार्ड ज्वॉइनिंग, नरोत्तम मिश्रा का दावा- इनमें 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल
MP Lok Sabha Election 20244: लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार के नारे को हकीकत में बदलने के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश कर रही है. बीते कुछ दिनों में बीजेपी बढ़ते कुनबे से पार्टी पदाधिकारी उत्साहित हैं.
![MP Lok Sabha Election: स्थापना दिवस पर BJP में रिकार्ड ज्वॉइनिंग, नरोत्तम मिश्रा का दावा- इनमें 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल MP Lok Sabha Election Narottam Mishra Claim More than 1 Lakhs Join BJP on BJP Foundation Day ANN MP Lok Sabha Election: स्थापना दिवस पर BJP में रिकार्ड ज्वॉइनिंग, नरोत्तम मिश्रा का दावा- इनमें 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/9cf606362645a064e224eef01b625f3b1712474151983651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में जारी दल बदल की राजनीति ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है. तीन महीने पहले पूर्व बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संयोजन में अस्तित्व में आई न्यू जॉइनिंग टोली के नेतृत्व में हर रोज बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है.
इस दौरान लगभग हर दिन कांग्रेस का कुनबा घट रहा है. बीजेपी की जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि तीन महीने में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
नरोत्तम मिश्रा का दावा, तीन महीने में ढाई लाख ने ली बीजेपी की सदस्यता
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) April 7, 2024
- एक दिन में 1 लाख 26 हजार लोग हुए बीजेपी में शामिल
- बीजेपी में शामिल होने वाले 90 फीसदी कांग्रेस @ABPNews @abplive pic.twitter.com/UMiF43uwbT
3 महीने पहले बनाई गई ज्वाइनिंग टोली
अबकी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी हर रणनीति पर काम कर रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की विशेष रणनीति के तहत बीते तीन महीने पहले न्यू जॉइनिंग टोली अभियान की शुरुआत की गई है.
इस टोली का संयोजक मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है, जबकि सह संयोजक संजय पाठक को नियुक्त किया गया है. दोनों नेताओं के नेतृत्व में हर रोज लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
स्थापना दिवस पर सवा लाख लोगों ने ली सदस्यता
न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि शनिवार (6 अप्रैल) को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर 1 लाख 26 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने बताया कि जॉइनिंग टोली के तहत बूथ पर यह अभियान चलाया गया.
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पिछले 3 महीने में 2 लाख 58 हजार 525 लोग बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी जॉइनिंग करने वालों में 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल हैं.
बीजेपी ने रचा इतिहास
न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी ने जॉइनिंग का इतिहास रचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से, विकास से, उनके राष्ट्रवाद से, राम से प्रभावित होकर इन सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा ने उनका तहे दिल से पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी ज्वाइन करने वाले को लेकर कहा कि हम सभी का स्वागत, अभिनंदन करते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: पीएम मोदी जबलपुर में आज करेंगे रोड शो, महाकौशल की इन सीटों पर डालेंगे प्रभाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)