(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जबलपुर में लगातार छठी बार BJP ने लहराया परचम, आशीष दुबे ने रिकॉर्ड मतों से हासिल की जीत
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: आशीष दुबे ने जबलपुर संसदीय सीट की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिनेश यादव को मात्र 3 लाख 3 हजार 133 वोट मिले.
MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश की जबलपुर (Jabalpur) लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार छठवीं बार विजय हासिल की है. जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे बीजेपी के आशीष दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिनेश यादव को 4 लाख 86 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी के हाथों जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद आशीष दुबे ने शहर में विजय जुलूस निकाला.
बता दें जबलपुर संसदीय सीट पर मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को हुआ था. इस दौरान 61.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं मंगलवार (4 जून) को हुई मतगणना में बीजेपी के उम्मीदवार आशीष दुबे ने 7 लाख 90 हजार 133 मत हासिल करते हुए विजय हासिल की. उनकी बढ़त पहले चरण की काउंटिंग से ही शुरू हो गई थी.
जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार छठवीं बार विजय हासिल की है.अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे भाजपा के आशीष दुबे ने कांग्रेस के दिनेश यादव को 4 लाख 86 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है.#loksabhaelctionsResults2024@abplive @ashishdubey1970 @Manish4all@viplav70 pic.twitter.com/43dUlln2d1
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) June 4, 2024
आठों विधानसभा में जीती बीजेपी
आशीष दुबे ने जबलपुर संसदीय सीट की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दिनेश यादव को मात्र 3 लाख 3 हजार 133 वोट मिले. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 4 लाख 86 हजार 674 मतों का था. इस दौरान आशीष दुबे ने अपनी जीत को जीत बीजेपी की योजनाओं और जनता के विश्वास की जीत बताया.
उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतने के लिए नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र जबलपुर के विकास का संकल्प भी दोहराया. यहां बता दें जबलपुर संसदीय सीट पर 1996 से बीजेपी का कब्जा है. बाबूराव परांजपे और जयश्री बनर्जी के बाद राकेश सिंह ने लगातार चार बार जबलपुर सीट पर बीजेपी की टिकट से जीत हासिल की थी.
साल 2019 के चुनाव में राकेश सिंह ने चार लाख 54 हजार वोट के अंतर से कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक तंखा को पराजित किया था. अब आशीष दुबे ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 लाख 86 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल कर नया इतिहास बनाया है.