MP Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के सभी 29 सांसदों पर मध्य प्रदेश की जनता का वोटरूपी आशीर्वाद जमकर बरसा है. प्रदेश में विजयी हुए 25 सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने 1 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है, जबकि चार सांसदों ने कई हजार वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं.
इन 25 सांसदों में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वालों में इंदौर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी पहले नंबर पर हैं. उनके सामने प्रतिद्वंदी नहीं होने की वजह से उन्होंने 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से जीत दर्ज किया. प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जीत के मामले में दूसरे नंबर पर रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से 8 लाख 21 हजार 408 मतों से जीत दर्ज की. शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने दो बार के सांसद रहे प्रतापभानु शर्मा को मैदान में उतारा था.
25 प्रत्याशियों के जीत का मार्जिन एक लाख से अधिक
बता दें, देश के साथ ही प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव का संग्राम मतगणना के साथ ही खत्म हो गया. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इतिहास रच दिया है. पहली बार बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है.
खास बात यह है कि बंपर जीत में बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ परिवार से उनका गढ़ छिंदवाड़ा सीट भी छीन लिया. बीजेपी को मिली बंपर जीत से बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. प्रदेश के 29 सांसदों में से 25 ने एक लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की, जबकि 4 सांसद हजारों वोटों से जीते हैं.
इन सांसदों पर जनता ने बरसाया प्यार
प्रदेश के जिन 25 सांसदों ने एक लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है, उनमें गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं. सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से जीत दर्ज की. जबकि सागर लता वानखेड़े ने 4 लाख 71 हजार 222 वोट, नर्मदापुरम से दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार 696 वोटों के मार्जिन से जीत हासिली की.
इसी तरह विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 लाख 21 हजार 408, भोपाल से आलोक शर्मा 5 लाख 1 हजार 499, राजगढ़ से रोडमल नागर 1 लाख 46 हजार 499, मंदसौर से सुधीर गुप्ता 5 लाख 655, रतलाम से अनीता सिंह चौहान 2 लाख 7 हजार 232 और धार से सावित्री ठाकुर ने 2 लाख 18 हजार 665 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
इंदौर से शंकर लालवानी ने 11 लाख 75 हजार 92, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल 1 लाख 35 हजार 18, खण्डवा से ज्ञानेश्वर पाटिल 2 लाख 69 हजार 971, उज्जैन से अनिल फिरोजिया 3 लाखन 75 हजार 860, छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू 1 लाख 13 हजार 618, देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी 4 लाख 25 हजार 225 और टीकमगढ़ से डॉ वीरेन्द्र कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4 लाख 3 हजार 312 वोट से आगे रहे.
प्रदेश की दमोह से राहुल सिंह लोधी 4 लाख 6 हजार 426, खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा 5 लाख 41 हजार 229, रीवा से जनार्दन मिश्रा 1 लाख 93 हजार 374, सीधी से डॉ राजेश मिश्रा 2 लाख 6 हजार 46, शहडोल से हिमाद्रि सिंह 3 लाख 97 हजार 340, जबलपुर से आशीष दुबे 4 लाख 86 हजार 674, मंडला से फग्गन सिहं कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846, बालाघाट से भारती पारधी 1 लाख 74 हजार 512, बैतूल से दुर्गादास उइके 3 लाख 79 हजार 761 वोटों से चुनाव जीते हैं.
यह सांसद जीते हजारों से
प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में चार सांसदों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से हजारों वोटों के मार्जिन जीत हासिल किया है. इन सांसदों में सतना से गणेश सिंह 84 हजार 949, मुरैना से शिवमंगल सिंह 52 हजार 530, भिण्ड से संध्या राय 64 हजार 840 और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह 70 हजार 210 मतों से विजयी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: BJP को कम सीटें मिलने पर शिवराज चौहान का बड़ा बयान, दिल्ली में अपनी भूमिका के बारे में भी बताया