MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. यहां बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी कांग्रेस के एक मात्र सीट छिंदवाड़ा पर भी इस बार कब्जा जमा लिया है. प्रदेश में कांग्रेस को उम्मीद थी कि 10 से 12 सीट पर कड़ी टक्कर के बाद 3-4 सीटों पर जीत दर्ज हो सकती है, लेकिन कांग्रेस के दिग्गजों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर किसको कितने वोट मिले.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बात करें तो वो राजगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर से लगभग 1, 46,000 वोटो से चुनाव हार गए हैं. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से 1, 13,000 वोटों से बीजेपी के बंटी साहू से चुनाव हार गए. जबकि रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को बीजेपी की अनीता नागर चौहान 2,07,000 वोटों से चुनाव हरा दिया.


शिवराज सिंह चौहान की बड़ी जीत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से 8 लाख 21 हजार मतों से जीत दर्ज की. यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जीत है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो सीट से 5,41,000 वोटों से जीत हासिल की है. जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना सीट से 5,40,000 कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया. 


मध्य प्रदेश में कौन कहां से जीता?
मध्य प्रदेश की सीधी सीट पर 206000 वोटों से बीजेपी नेता राजेश मिश्रा चुनाव जीत गए. वहीं शहडोल सीट से 3 लाख 97,000 से ज्यादा वोटों से हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया. इसी तरह जबलपुर सीट से आशीष दुबे 4 लाख 86,000 वोटों से चुनाव जीत गए. टीकमगढ़ सीट से डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने जीत दर्ज कराई. दमोह सीट से राहुल लोधी ने 4 लाख 6,000 वोटों से चुनाव जीता. 


इसी प्रकार मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते 1,00,000 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए. बालाघाट सीट से भारती पारदी 1,74,000 वोटों से चुनाव जीतीं. सतना सीट से गणेश सिंह 84 हजार वोटों से चुनाव जीते. वहीं रीवा सीट से जनार्दन मिश्रा 1,93,000 वोटों से जीत गए. होशंगाबाद सीट से दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार वोटों से चुनाव जीते. 


इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड
मुरैना सीट से शिवमंगल सिंह तोमर 52,000 मतों से जीते. भिंड सीट से संध्या राय 64,000 वोटों से जीतीं. ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाहा 70,000 वोटों से जीते. इंदौर सीट से शंकर लालवानी ने  11,75,092 वोट के विशाल अंतर से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड कायम किया. उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया जीते. मंदसौर से सुधीर गुप्ता 5 लाख 655 वोटों से जीते. सागर से लता वानखेड़े 4 लाख 77 हजार 222 वोटों सी जीतीं. धार सीट से सावित्री ठाकुर 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतीं. 


देवास सीट से महेंद्र सिंह सोलंकी ने 4 लाख 25 हजार 265 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. भोपाल सीट से आलोक शर्मा 501499 वोटों से चुनाव जीते. बैतूल सीट से दुर्गादास उईके  3 लाख 79 हजार 761 वोट से चुनाव जीत गए हैं. खरगोन सीट से गजेंद्र पटेल एक लाख से अधिक वोटों से जीते. खंडवा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल ने 269971 वोटों से जीत दर्ज की.



ये भी पढ़ें: MP Elections Result 2024: चुनाव मैदान में खूब बहाया पसीना, कांग्रेस के इन विधायक पुत्रों का तय होगा राजनीतिक भविष्य?