MP Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अब कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है. 


इस वीडियो में कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिर-फुटव्वल शुरू. उन्होंने लिखा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है.






उन्होंने अजय सिंह का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में अजय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि साल 2013 में नेता प्रतिपक्ष था, कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफा दे दिया था. अजय सिंह ने कहा कि जिम्मेदारी तो लेना पड़ेगी. केन्द्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश की समीक्षा करना चाहिए.


अजय सिंह ने कह रहे हैं कि इतनी बुरी हार आज तक नहीं हुई. अजय सिंह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा, उन्होंने हका कि उनके आने जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा. 


एमपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा के इस संग्राम में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार सामना करना पड़ा. इनमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित अनेक नेता शामिल हैं. 


इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी इतिहास रच दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कभी भी प्रदेश में क्लीन स्वीप नहीं किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 29 में से 25 प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की. 


जीतू पटवारी ने ली हार की जिम्म्दीर
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मिली करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी ली है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा कि हम सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और अच्छे परिणाम के लिए प्रयास किया.


'कांग्रेस की हार का मंथन करने को तैयार'
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हालांकि अभी विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हुई हैं, तो मैं यह कह सकता हूं कि सरकार के धन और बल के प्रयास सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते में मध्य प्रदेश में आए परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खराब परिणामों की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी आत्ममंथन के साथ बदलावों के लिए तैयार है. इसमें नई सोच, विचार और व्यवहार का समावेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP: मंडी में किसानों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा, काटी आधी मूंछे और सिर के बाल, अब होगी ये कार्रवाई