शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और लालवानी ने दर्ज की बड़ी जीत, प्रदेश की इन 16 सीटों पर बढ़ा बीजेपी का जनाधार
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: देश की सभी लोकसभा सीटों पर कल चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा. बीजेपी ने एमपी की सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है.
MP Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी ने बंपर जीत हासिली की है. इस बार बीजेपी का कई सीटों पर वोट बैंक घटा है, तो दूसरी तरफ एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि बीजेपी का कई सीटों पर वोट बैंक बढ़ा है.
मध्य प्रदेश 29 में से 16 लोकसभा सीटें ऐसी रही हैं, जहां पर इस बार भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक साल 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम मुकाबले और अधिक बढ़ गया है. इनमें कई लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को बदलकर दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाया था.
शिवराज सिंह चौहान की जीत अहम क्यों?
इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने की वजह से इंदौर में मजबूत प्रत्याशी नहीं होने से, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की विदिशा सीट से जीत को वोटों के अंतर सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी खुश है. कांग्रेस के दफ्तर में सन्नाटा छाया हुआ है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया तक देने से बच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 16 सीटों पर इस बार जनाधार बढ़ा है.
बीजेपी के इन दिग्गजों ने दर्ज की बंपर जीत
बताया जा रहा है कि इससे 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत इंदौर में हुई है. यहां पर 11 लाख 75 हजार वोटों से बीजेपी ने जीत हासिल की है.
मगर यहां पर कांग्रेस का प्रत्याशी बीजेपी के सामने नहीं था, इसलिए सबसे बड़ी जीत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानी जा रही है. उन्होंने 8 लाख 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. खजुराहो में भी बीजेपी ने 5 लाख 41 हजार वोटों से चुनाव जीता है. यहां भी अंतिम समय इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का पेपर कैंसल होने की वजह से कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं था.
इन सीटों पर बीजेपी का बढ़ा जनाधार
भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक जबलपुर, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा, उज्जैन, मंदसौर, गुना, सागर, रतलाम, धार, देवास, भोपाल, बैतूल लोकसभा सीटों पर साल 2019 चुनाव की तुलना में बढ़ा है. इसके अलावा 13 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक साल 2019 की तुलना में कम हुआ है.
ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस के दिग्गज साख बचाने में नाकाम, शंकर लालवानी के बाद शिवराज सिंह ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत