MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. मगर 13 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी का वोट बैंक घटा है. इन लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे थे.


मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतकर जश्न में डूब गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मिशन 29 को लेकर 1 साल से रणनीति तैयार कर रहे थे. इस मिशन में कामयाब होने के बावजूद मध्य प्रदेश की उन सीटों को लेकर टेंशन बढ़ गई है, जहां से इस बार हार जीत का अंतर पिछली बार के मुकाबले कम हुआ है.


13 सीटों पर घटा बीजेपी का जनाधार
प्रदेश की 13 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में उनके समर्थकों और वोटर्स की संख्या 50 फीसदी तक घट गई है. कहा जा रहा है कि अगर इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने थोड़ी मेहनत की होती तो वोटों का अंतर और भी कम हो सकता था.


कितना कम हुआ जीत का अंतर?
मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी 2 लाख 86 वोटो से जीती थी, जबकि इस बार 2 लाख 60 हजार वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. शहडोल से हिमाद्री सिंह भी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 60 हजार कम वोट से जीती हैं, वहीं बालाघाट से भारती परिधि को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में जीत का अंतर 70 हजरा वोट कम हुआ है. 


सतना से गणेश सिंह भी 84 हजार वोटों से जीते हैं, जबकि पिछले बार जीत का अंतर 2 लाख 31 हजार वोट था. रीवा से जनार्दन मिश्रा की जीत भी 3 लाख 12 हजार वोटों से घटकर 1 लाख 33 हजार पर पहुंच गई है. होशंगाबाद में भी जीत का अंतर 80 हजार कम हुआ है. इसी प्रकार मुरैना में भी पिछली बार 1 लाख 13 हजार वोटों से नरेंद्र सिंह तोमर जीते थे, जबकि जीत का अंतर अब 52 हजार रह गया है. 


भिंड में बीजेपी प्रत्याशी के 1 लाख 99 हजार के स्थान पर जीत का अंतर अब घटकर 64 हजार पर पहुंच गया है. इसी तरह ग्वालियर से 1 लाख 46 हजार के की जगह अब 70 हजार वोट से भारत सिंह कुशवाहा जीते हैं. राजगढ़ में भी जीत का अंतर 4 लाख 31 हजार की तुलना में 1 लाख 46 हजार ही रह गया. खरगोन में भी 2 लाख के स्थान पर 68 हजार और खंडवा में 2 लाख 73 हजार के स्थान पर 2 लाख 70 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी जीते हैं. 


ये भी पढ़ें: MP Weather News: एमपी में मौसम के दो रंग, कहीं नरम-कहीं गर्म, IMD ने 32 जिलों में जारी किया लू-आंधी का अलर्ट