MP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी को मिलती हुई दिख रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपना 'गढ़' बचाने में नाकाम रहे. छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा रहा है. बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार वोटों से नकुलनाथ को शिकस्त दी है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव को माना जा रहा है. उन्होंने 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए रणनीति बनाई थी. उनके उठाये गये राजनीतिक कदम से जनता बीजेपी की तरफ आकर्षित हुई. 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने से मुख्यमंत्री मोहन यादव गदगद हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में 'मिशन 29' की सफलता पर बड़ा खुलासा किया.
नए नवेले मुख्यमंत्री ने किया कमाल!
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सफलता के पीछे कार्यकर्ताओं और नेताओं की कड़ी मेहनत है. उन्होंने कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त करे कारणों पर भी बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिखराव और गलत रणनीति की वजह से कांग्रेस को हमेशा हार मिलती है. मध्य प्रदेश की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है.
मोहन यादव ने ऐसे दिलायी बड़ी जीत
बता दें कि 185 विधानसभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में 195 से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन में कई रोड शो किये. गांव और तहसील स्तर पर भी उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने का काम किया. मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कुछ महीनों का वक्त मिला.
उनके नेतृत्व में लोकसभा के चुनाव आ गए. उन्होंने सत्ता और संगठन के बीच तालमेल स्थापित कर जनता तक बीजेपी का संदेश पहुंचाया. कांग्रेस जनता तक अपनी घोषणाओं को पहुंचाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ भी उन्होंने सामंजस्य बनाते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन भी किए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बंपर जीत, यादवेंद्र सिंह को कितने लाख वोटों से हराया?