मध्य प्रदेश में करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, कैसे हारे चुनाव... प्रत्याशियों से लिखित में मांगी रिपोर्ट
MP Lok Sabha Election Result 2024: एमपी में कांग्रेस की हार ने आलकमान की टेंशन बढ़ गई है. इस बार कांग्रेस को छिंदवाड़ा सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर पार्टी में मंथन शुरू हो गया है.
MP Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. इस हार का कारण अब कांग्रेस दस्तावेजों पर ढूंढने वाली है. इसलिए मध्य प्रदेश के सभी 29 कांग्रेस प्रत्याशियों से लिखित में रिपोर्ट मांगी गई है.
प्रत्याशियों के जरिये दी गई यह लिखित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचेगी. इसके बाद हाई कमान हार के करणों का मंथन करेगी और आने वाले समय में चुनाव इस तरह के नुकसान से बचने के लिए जरुरी निर्देश देगी.
बीजेपी ने सभी सीटें जीत बनाया इतिहास
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई हैं.
अब हार के करणों को लेकर लिखित दस्तावेज मांगे गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जितने प्रत्याशी हारे हैं, सब की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से एआईसीसी दिल्ली भेजी जाएगी.
रिपोर्ट से होगा कांग्रेस की हार की हार का खुलासा
मुकेश नायक ने कहा कि मौखिक रूप से कई अलग-अलग बातें सामने आती हैं, जो कि बाद में दिए जाने वाले निर्णय के दौरान याद नहीं रहती है. इसलिए सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वह लिखित रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें. इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-सी खामियों की वजह से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में पराजय सामना करना पड़ा है.
'विधानसभा चुनाव की आ गई है रिपोर्ट'
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि बीते साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों से भी रिपोर्ट मांगी गई थी. प्रत्याशियों ने अपनी लिखित रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया.
उन्होंने कहा कि अब लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव की रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हार के कारणों पर मंथन कर सुधार के निर्देश जारी करेगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- 'अक्षय बम को..'