MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. यहां से कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि देशभर में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर  कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है.


मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को बधाई दूंगा कि यह अपनी विचारधारा के प्रति उनका प्रयास, मेहनत और प्रतिबद्धता है, यह उसकी जीत है. किसी भी हालत में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है और अगर ऐसा होगा तो उनमें अंदरूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी."


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठा रहे दिग्विजय सिंह ने आज (मंगलवार) सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो उत्तर प्रदेश में ऐसे नतीजे नहीं आते. ईवीएम के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं है. हमें विश्वास है कि हमारे वोट हमारे हाथ में सुरक्षित रहेंगे.' लेकिन हमें ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारा संघर्ष जारी रहेगा.


अयोध्या में राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने जोर देकर कहा कि भगवान राम सबके हैं. सिंह ने कहा, "भगवान राम सबके हैं. उन्होंने (BJP ने) हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है, क्योंकि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. यह सदियों पुरानी परंपरा है. लोगों ने धर्म के नाम पर उनके (बीजेपी) द्वारा फैलाई गई नफरत को नकार दिया है."


ये भी पढ़ें: ढह गया कमलनाथ का किला, इतने वोटों से छिंदवाड़ा में हारे नकुलनाथ