MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्या सिंधिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र राव सिंह को बड़े अंतर से मात दी. सिंधिया ने यादवेंद्र सिंह को 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से हराया है. गुना लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुल 9 लाख 23 हजार 302 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र राव सिंह ने कुल 3 लाख 82 हजार 373 वोट हासिल किये. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के धनीराम चौधरी को तीस हजार 235 वोट मिले.
गुना को सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता है. गढ़ को बचाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर पसीने बहाये थे. 7 मई को तीसरे चरण में गुना लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी के हो गये थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने से कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी. 2014 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया था.
ऐतिहासिक वोटों से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत की दर्ज
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी जयभानसिंह पावियां को बड़े मार्जिन से शिकस्त दी थी. जयभानसिंह पावियां को लगभग 4 लाख वोट मिले थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने एक बार फिर ज्योतिरारादित्य सिंधिया पर भरोसा जताया. बीजेपी के कृष्ण पाल सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सवा लाख वोटों से करारी शिकस्त दी. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण का 19 अप्रैल को और दूसरे चरण का मतदान 13 मई को हुआ. बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. दोनों की किस्मत का फैसला नतीजों की घोषणा के बाद हो गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यादवेंद्र राव सिंह को ऐतिहासिक मतों से शिकस्त दी.