MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों का दोपहर दो बजे तक का रुझान आ गया है. इसमें बीजेपी (BJP) को सभी सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. अब पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान सामने आया है. कमलनाथ ने कहा, ''इंडिया गठबंधन के लिए रुझान बहुत अच्छा है. मैं छिंदवाड़ा में जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. बीजेपी के सीट बहुत घट रहे हैं.'' छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस पिछड़ रही है जो सीट उसने पिछले चुनाव में जीता था. 


बीजेपी के सभी कैंडिडेट अपनी-अपनी सीटों पर लीड कर रहे हैं. मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालिर से भरत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य सिंह, सागर से लता वानखेडे, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, दमोह से राहुल सिंह लोढी, खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा, सतना से गणेश  सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी  से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह आगे चल रहे हैं.



बीजेपी के ये नेता चल रहे हैं आगे
जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघधाट से भारती परढी, छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नरसिंह चौहान, धार से सावित्री ठाकुर, इंदौर से शंकर लालवानी, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बेतुल से दुर्गादस उइके आगे चल रहे हैं.


राजगढ़ में पिछड़े दिग्विजय सिंह
उधर, राजगढ़, विदिशा और गुना सीटों पर सभी की निगाहें थीं जहां से दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ा था. दिग्विजय सिंह भी अपनी परंपरागत सीट से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा दो अन्य हॉट सीट विदिशा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं.