MP Lok Sabha Election Result Highlights: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा समेत बीजेपी की बंपर जीत, सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Lok Sabha Election Result 2024 Highlightss: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. पार्टी ने इस बार प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट समेत सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Jun 2024 09:28 PM
MP Election Result Live: जीत के बाद क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट बंपर जीत के बाद बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुना के मेरे सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम. इस ऐतिहासिक जीत को मैं आपको समर्पित करता हूं. आप सभी ने फिर एक बार अपने बेटे को आशीर्वाद देकर मेरे जनसेवा के संकल्प को और मजबूत किया है.

MP Election Result Live: जीत के बाद क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह विदिशा लोकसभा सीट से आठ लाख से ज्यादा वोट जीत हासिल की. वहीं इस जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कियह जनता की जीत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें यह जीत मिली है. मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

MP Election Result Live: मध्य प्रदेश ने कांग्रेस का अंहकार तोड़ा- सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने इंदौर में ग्यारह लाख ग्यारह हजार से जीत दर्ज की है. विदिशा में आठ लाख इक्कीस हजार वोटों से जीते हैं. हम तीन सीट पर पांच लाख से ज्यादा वोट से जीते हैं. वहीं आठ सीट पर चार लाख से ज्यादा मतों से जीते हैं. दिग्विजय सिंह भोपाल से उनके घर छोड़ के आए अब वो वहां से भी गए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के अहंकार को खासतौर से मध्य प्रदेश की जनता ने तोड़ा है.

MP Election Result Live: कितने वोटों से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया?

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह को पांच लाख 40 हजार 929 वोटों से हराया है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र राव सिंह को कुल तीन लाख 82 हजार 373 वोट मिले हैं.

MP Election Result Live: एमपी की 9 सीटों पर बीजेपी की जीत फाइनल

मध्य प्रदेश में गुना, टीकमगढ़, दमोह, सतना, जबलपुर, मंडला, देवाल, धार और इंदौर में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ से डॉ. वीरेंद्र कुमार, दमोह से राहुल लोधी, सतना से गणेश सिंह, जबलपुर से आशीष पाण्डेय, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लाालवानी जीते हैं.

MP Election Result Live: मंडला से जीते केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट पर फग्गन सिंह कुलस्ते की जीत का ऐलान हो गया है. वहीं, बीजेपी के टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार की भी जीत हुई है. दमोह से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी की जीत हुई है. वहीं, इंदौर शंकर लालवानी की भी जीत फाइनल हो चुकी है.

MP Election Result Live: छिंदवाड़ा से हारे नकुलनाथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पावर पूरी तरह से खो चुकी है. नाथ परिवार का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा भी अब कांग्रेस के हाथ से निकल चुकी है. यहां से नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1.13 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं.

Rajasthan Election Result Live: वैभव गहलोत ने जालोर बीजेपी उम्मीदवार को दी जीत की बधाई

जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "भाजपा पिछले 20 साल से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह मुश्किल सीट है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है. मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं."

MP Election Result Live: इंदौर सीट से शंकर लालवानी की जीत

मध्य प्रदेश में इंदौर से बीजेपी की सीट पक्की. शंकर लालवानी 1175092 वोटों से जीते. 2.1 लाख नोटा वोट दर्ज किए गए.

MP Election Result Live: भिंड से कांग्रेस उम्मीदवार को मिले इतने वोट

मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी की संध्या राय ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और संध्या राय के बीच 62 हजार से ज्यादा मतों का अंतर है.

MP Election Result Live: विदिशा सीट पर शिवराज सिंह का दबदबा

विदिशा लोकसभा सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 7.75 लाख वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. एक ओर कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा को 2 लाख 63 हजार वोट के करीब मिले हैं तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 10 लाख से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं. 

MP Lok Sabha Election Result Live: विदिशा से शिवराज सिंह चौहान आगे

शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख वोटों के अंतर से विदिशा लोकसभा सीट पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस की प्रताप भानु शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.

MP Lok Sabha Election Result Live: भिंड में फूल सिंह बरैया पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया भिंड लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी की संध्या राय 31196 वोटों से आगे चल रही हैं. 

MP Lok Sabha Election Result Live: मंडला सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते आगे

मध्य प्रदेश की मंडला सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 76 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.  वहीं, कांग्रेस के ओंकार सिंह मारकम दूसरे नंबर पर हैं.

MP Lok Sabha Election Result Live: दिग्विजय सिंह 44 हजार वोटों के अंतर से पीछे

रायगढ़ लोकसभा सीट पर रोडमल नागर 44843 सीटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार, दिग्विजय सिंह काफी पीछे हैं.

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर में NOTA को मिले एक लाख से ज्यादा वोट

इंदौर में शंकर लालवानी 6 लाख वोटों से आगे. वहीं, NOTA को मिले एक लाख से ज्यादा वोट.

MP Lok Sabha Election Result Live: गुना सीट पर सिंधिया इतने वोट से आगे

गुना लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब ढाई लाख वोट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को 440092 तो कांग्रेस के 178036 वोट मिलते दिख रहे हैं.

MP Lok Sabha Election Counting Live: इंदौर के शुरुआती रुझान

बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 2 लाख 42 हजार मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझाने के मुताबिक, बसपा के उम्मीदवार संजय सोलंकी को 11263 वोट मिले हैं. वहीं, लालवानी के खाते में 288639 मिलते दिख रहे हैं.

MP Lok Sabha Election Counting Live: दिग्विजय सिंह 13 हजार से ज्यादा मतों से पीछे

मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के रोडमल नागर 13523 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह दूसरे नंबर पर हैं.

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के रुझान

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है.


बीजेपी- 28
इंडिया- 0

MP Lok Sabha Election Result Live: दिग्विजय सिंह आगे

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नए आंकड़ों में आगे हो गए हैं. हालांकि, नकुलनाथ अभी भी पीछे हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Counting Live: गुना में सिंधिया आगे

गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को 6285 वोटों की बढ़त मिली है. पोस्टल बैलेट के पहले चरण में ज्योतिरादित्य को बढ़त है. कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव पीछे चल रहे हैं.

MP Lok Sabha Election Result Live: ग्वालियर में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रवीण पाठक और बीजेपी के भारत सिंह कुशवाह के बीच कांटे को टक्कर. तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोनों को बढ़त.

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर NDA आगे

मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और नकुलनाथ की सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Counting Live: राजगढ़ से दिग्विजय सिंह पीछे

राजगढ़ लोकसभा सीट ले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ भी पीछे चल रहे हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Counting Live: छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ पीछे

शुरुआती रुझानों में नाथ परिवार के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू बंटी ने फिलहाल बढ़त बनाई हुई है. 

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझान

मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 22
INDIA- 01
OTH- 00

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझान

मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों के मुताबिक-
NDA- 12
INDIA- 01
OTH- 00

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Counting Live: विदिशा से शिवराज सिंह चौहान आगे

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में एनडीए की बढ़त है. 

MP Lok Sabha Election Result Live: मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझान


मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझान कुछ इस प्रकार है-
NDA- 02
INDIA- 01
OTH- 00

MP Lok Sabha Election Result Live: मतगणना से पहले फग्गन सिंह कुलस्ते ने जताई जीत की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री और मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते कहते हैं, "मतगणना जल्द ही शुरू होगी. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का आशीर्वाद मिलेगा क्योंकि मुझे हमेशा लोगों का आशीर्वाद मिला है."

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Result: इंदौर में खोला गया स्ट्रांग रूम, जल्द शुरू होगी मतगणना

इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह और विभिन्न राजनैतिक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. थोड़ी देर में शुरू होने वाली है वोटों की गिनती. 



Madhya Pradesh Lok Sabha Election Result: रिजल्ट से पहले सीएम मोहन का बड़ा दावा

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "नतीजे आज आएंगे और रुझान बताते हैं कि 'फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'. हम बड़े बहुमत के साथ पीएम मोदी की विजय यात्रा में शामिल होंगे."

MP Lok Sabha Election Counting Live: एमपी की सभी 29 सीटों पर मतगणना होगी शुरू

मध्य प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8.00 बजे से शुरू होने वाली है. मध्य प्रदेश की इंदौर सीट को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. आज सुबह 11.00 बजे तक रुझान कुछ साफ होने लगेंगे. दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Result 2024 Highlights: मध्य प्रदेश के कई कद्दावर नेताओं की चुनावी किस्मत पोस्टल बैलटऔर ईवीएम (EVM) में बंद है. हार और जीत उनकी राजनीति की अगली दिशा तय करेगा, इसलिए चुनाव के प्रत्याशियों को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है. मतगणना के शुरुआत का समय सुबह 8 बजे है और उसमें अब थोड़ा सा वक्त रह गया है. जल्द ही सभी सीटों पर निर्वाचन आय़ोग द्वारा नियुक्ति किए कर्मचारी वोटों की गिनती शुरू कर देंगे. 


चुनाव प्रचार का शोर और कोलाहल खत्म होने के साथ मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हुए. यहां चार चरणों में मतदान कराया गया. मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों में सीधी (एसटी), शहडोल, जबलपुर, मंडला (एसटी), बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, मुरैना , भिंड (एससी), ग्वालियर, गुना, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल (एसटी), देवास (एससी), उज्जैन (एससी), मंदसौर, रतलाम (एसटी), धार (एसटी), इंदौर, खरगोन और खंडवा है. 


रीवा में सबसे कम तो छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटिंग
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस मुख्य पार्टी है. 2019 के चुनाव में बीजेपी को  58.0 प्रतिशत और कांग्रेस को 34.73 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं और कांग्रेस केवल एक छिंदवाड़ा सीट बचा पाई थी.  इस बार कई सीटों पर मतदान में गिरावट आई है. रीवा में सबसे कम 49.43 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे अधिक वोट छिंदवाड़ा में (79.83 प्रतिशत) पड़े हैं.


गुना की चार सीट के सबसे ज्यादा चर्चे
यहां की हॉट सीट में छिंदवाड़ा, राजगढ़, विदिशा और गुना है. छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ प्रत्याशी हैं. राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव लड़ा है. तीनों की सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं. दिग्विजय सिंह की सीट पर 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि शिवराज की विदिशा सीट पर 74.48 प्रतिशत और गुना में 72.43 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.