MP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना में मध्य प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा मतदाताओं ने बीजेपी-कांग्रेस या किसी अन्य दल या निर्दलीय प्रत्याशी पर विश्वास ना जताते हुए नोटा को वोट दिया है. सबसे खास बात यह है कि इन मतदाताओं में सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. नोटा पर पड़े वोट के मामले में पहले नंबर पर इंदौर रहा, जबकि दूसरे पर रतलाम और तीसरे नंबर पर बैतूल लोकसभा सीट रही है.


दरअसल, भारत में ईवीएम के जरिए वोटिंग होती है. ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों के अलावा एक निशान नोटा का भी होता है, यानि किसी मतदाता को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह नोटा का बटन भी दबा सकता है. इस बार प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 5 लाख 33 हजार वोट नोटा को मिले हैं. इसमें से 5 लाख 32 हजार वोट ईवीएम, जबकि एक हजार के लगभग वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डले हैं.


इंदौर पहले नंबर पर
नोटा पर वोट के मामले में इंदौर लोकसभा सीट पहले नंबर पर रही है. इंदौर में नोटा पर 2 लाख 18 हजार 355 वोट मिले, जबकि इंदौर में ही 319 कर्मचारियों ने भी पोस्टल बैलेट के जरिए नोटा को ही वोट दिया है. दूसरे नंबर पर रतलाम लोकसभा सीट रही, जहां 31 हजार 697 मतदाताओं ने नोटा का वोट दिया और तीसरे नंबर पर बैतूल लोकसभा सीट रही. 


प्रतिशत में देखे आंकड़े
नोटा पर मिले वोट के मामले में प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों की बात करें तो मंडला लोकसभा सीट पर नोटा को 1.23 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि खजुराहो में 1.42, शहडोल में 1.68, रतलाम में 2.07 और इंदौर में सबसे ज्यादा 14 प्रतिशत वोट नोटा पर डले.


बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 की 29 सीटों पर फतह हासिल की है. यहां तक कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भी बीजेपी बाजी मारी है.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर मारी बाजी, लेकिन अपने इस टारगेट को पूरा नहीं कर सकी पार्टी