MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की है. उन्होंने 8 लाख 17 हजार 479 वोटों से ये चुनाव जीता है. वहीं इस जीत को उन्होंने जनता की जीत बताया है.
जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "यह जनता की जीत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें यह जीत मिली है. मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा... भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है और लगातार तीसरी बार NDA 300 पार जा रहा है यह जनता का PM मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है."
शिवराज सिंह चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने बीजेपी को 8.20 लाख से अधिक मतों से जीत दिलाई. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब है. जनता ने हमें अपार प्रेम दिया है. जनता उन लोगों को प्रेम देती है, जो उनकी सेवा करते हैं.’’
पूर्व मुख्यमंत्री, जो वर्तमान में सीहोर जिले के बुधनी से विधायक हैं, उन्होंने ने यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व में वे विदिशा को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र में बदल देंगे.
पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया एक्ट पर शेयर करते हुए लिखा, '' मेरे विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के प्रिय भाइयों-बहनों एवं कार्यकर्ता साथियों, आपके स्नेह और विश्वास के कारण हमने यह प्रचंड जीत पाई है. यह जीत आपकी है, मेरे भाई-बहनों, भांजे-भाजियों की जीत है. लोकसभा में एक बार फिर विदिशा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. विदिशा के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए अंतिम सांस तक सेवा करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बंपर जीत, यादवेंद्र सिंह को कितने लाख वोटों से हराया?