MP Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी सिलसिले में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में तीन घंटे चली बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे.


दिल्ली में आयोजित हुए दो दिवसीय अधिवेशन के बाद प्रदेश बीजेपी की यह पहली बैठक है. दिल्ली में आयोजित अधिवेशन के दौरान दिए गए प्लान पर इस बैठक में रणनीति बनाई गई. साथ ही प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन किया गया है .सभी 29 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजकर रायशुमारी में जो नाम सामने आएंगे उनमें से हर सीट के लिए 2-3 नाम शार्ट लिस्ट किए जाएंगे. 


बीजेपी की अहम बैठक 


25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं. अमित शाह के आने से पहले बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के मूड में है. यही कारण है कि आज गुरुवार (22 फरवरी) को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी मंथन किया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 29 सीटों में से 28 सीटें अपने नाम की थी, जबकि महज एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आ सकी थी. छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने ही छिंदवाड़ा की सीट पर विजय हासिल की थी.


बीजेपी की रणनीति तैयार


बताया जा रहा है कि छह सीटों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, इसमें पांच सांसदों की खाली सीटों के अलावा छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं. बाकी 23 पर काम होना है, इसके लिए सर्वे-फीडबैक और दावेदारी के आधार पर विचार-विमर्श का दौर जारी है. पैनल तैयार करने के लिए कोर ग्रुप की बैठक जल्द होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए टारगेट को लेकर बैठक हुई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 370 वोटों के टारगेट को पूरा करने की बनी रणनीति माइक्रो मैनेजमेंट के साथ हर बूथ पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन! नगर निगम ने हटाए गए 250 दुकानों के सामने से अतिक्रमण