शादी के बाद ससुराल नहीं, दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, नक्सल प्रभावित इलाके में कुछ ऐसा दिखा नजारा
Lok Sabha Elections 2024: बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सभी 2,322 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. यहां एक नवविहाहिता ने अपनी शादी के बाद दुल्हन की बिदाई से पहले अपने मताधिकार का उपयोग किया.
![शादी के बाद ससुराल नहीं, दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, नक्सल प्रभावित इलाके में कुछ ऐसा दिखा नजारा MP Lok Sabha Elections 2024 Bride and groom vote in Wedding attire on Balaghat Seat ANN शादी के बाद ससुराल नहीं, दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, नक्सल प्रभावित इलाके में कुछ ऐसा दिखा नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/ddcbfd9a4506760a62298c7df49c07a51713494326834489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज की वोटिंग आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को हो रही है. एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से एक बालाघाट (Balaghat) संसदीय क्षेत्र में भी आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सभी 2,322 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है.
इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता दिख रही है. यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लग गई है. खास बात यह है कि नगर के ढीमर टोला में एक नवविहाहिता ने अपनी शादी के बाद दुल्हन की बिदाई से पहले अपने मताधिकार का उपयोग किया.
विदाई से पहले वोट..बालाघाट के हट्टा गाँव में शादी के जोड़े में मतदान केंद्र पहुँचे नव विवाहित दंपत्ति, विदाई के पहले मताधिकार का उपयोग कर नवविवाहिता ने लोकतन्त्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी.#LoksbhaElection#voting #Madhyapradesh#Balaghat@abplive @ECISVEEP @CEOMPElections pic.twitter.com/HCxs2dfIYm
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) April 19, 2024
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में बालाघाट में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. यहां बीजेपी ने भारती पारधी को बालाघाट सीट से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने सम्राट अशोक सरस्वार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दोनों को टक्कर देने के लिए मायावती की पार्टी बसपा से कंकर मुंजारे चुनावी मैदान में हैं. बालाघाट लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. साल 1998 से इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया हुआ है.
दरअसल 26 साल और छह बार से इस सीट पर बीजेपी की जीत हो रही है, जबकि इससे पहले आठ बार तक कांग्रेस का बालाघाट पर राज रहा था. इस सीट पर आखिरी बार कांग्रेस साल 1996 में जीती. 1998 से पहले इस सीट पर आठ बार कांग्रेस ही जीती थी.
बालाघाट में मतदाताओं की संख्या
दरअसल, बालाघाट लोकसभा सीट पर कुल 1,756,715 वोटर्स हैं, जिसमें साक्षरता दर लगभग 66.25% है. आंकड़ों के अनुसार, बालाघाट में ग्रामीण जनसंख्या 1,489,694 (84.8%) और शहरी जनसंख्या 267,021 (15.2%) है. बता दें बालाघाट में प्रति 1000 पुरुषों पर 1021 महिलाएं हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के वोट पड़े थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)