MP Lok Sabha Chunav 2024: इस लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में दल-बदल की राजनीति की दौर खूब देखा गया. कुछ दिन पहले ही सागर जिले की बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थामा था.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. लेकिन अब एकाएक बीना विधायक निर्मला सप्रे के हृदय परिवर्तन की चर्चा चल पड़ी है. दरअसल, निर्मला सप्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बीजेपी की सभी पोस्टें हटा दी है, जो चर्चा का कारण बन गई है.


बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से 2 दिन पहले सागर जिले के बीना से कांग्रेस विधायक ने बीजेपी का दामन थामा था. सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. निर्मला सप्रे ने सागर जिले की आरक्षित बीना सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव जीता था.


सागर जिले में निर्मला सप्रे कांग्रेस की इकलौती विधायक थी, लेकिन उन्होंने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. निर्मला सप्रे ने बीजेपी में जाने की वजह कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उस बात से मुझे बहुत ठेस लगी है इसलिए मैंने बीजेपी को चुना, यहां महिलाओं का सम्मान है.


लेकिन अब हृदय परिवर्तन की चर्चा
विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद 2 दिन पहले यानि शुक्रवार तक सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी का प्रचार प्रसार किया. लेकिन शनिवार को अचानक विधायक सप्रे के फेसबुक अकाउंट्स से भाजपा से जुड़ी पोस्ट हटा दी गई, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ किए गए प्रचार की पोस्ट है.


भाजपा की पोस्ट हटने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी भी बना ली, फोन उठाना बंद कर दिए. इससे नगर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, लोग यही कहते सुनाई दे रहे हैं कि लगता है कि विधायक निर्मला सप्रे का फिर से हृदय परिवर्तन हो रहा है. 


चर्चाओं के बाद कवर पेज बदला
विधायक निर्मला सप्रे के फेसबुक अकाउंट का कवर पेज खाली था. लेकिन दो दिन तक विधानसभा क्षेत्र में चली चर्चाओं के बाद कवर पेज पर सीएम के साथ का फोटो लगा लिया, उन्होंने वही फोटो लगाया है, जिसमें उन्होंने राहतगढ़ में सीएम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.


यह भी पढ़ें: भोपाल में सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, हादसे में 2 लोगों की मौत, 11 घायल