Lok Sabha Elections 2024: CM मोहन यादव का विपक्ष पर बड़ा हमला, रावण और कंस से की INDIA गठबंधन के नेताओं की तुलना
MP Lok Sabha Chunav 2024: CM मोहन यादव ने INDIA गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें रावण और कंस की संस्कृति का बताया. उन्होंने विपक्ष पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं को रावण और कंस की संस्कृति का अनुयायी बताया है. यहीं नही उन्होंने इंडिया गठबंन के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20-25 परिवारों ने यह प्रथा बना दी है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री केवल उनके परिवारों से होंगे.
सीएम मोहन यादव ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और लोकतंत्र को गाली देने वालों को हराने का आग्रह किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर सनातन धर्म का अपमान करने और लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री ने सपा पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश में बलिया से बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह परिवार (यादव परिवार) अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी पर भरोसा नहीं करता. सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे सभी का विकास करने की बात करते हैं, लेकिन केवल अपना विकास करते हैं.
‘वे लोग रावण और कंस की संस्कृति के’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि 20-25 परिवारों ने अपने परिवारों से मुख्यमंत्री (राज्यों के) और प्रधान मंत्री बनाने की प्रथा बना ली है. भगवान राम ने रावण को हराया और उसका घमंड तोड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने सनातन धर्म का अपमान किया है.
महाभारत से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि शिशुपाल भगवान कृष्ण को गाली देता था और आज विपक्षी दल मोदी, भाजपा और लोकतंत्र को गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) के लोग रावण और कंस की संस्कृति के हैं. उन्होंने कहा देश में एक नई शिक्षा नीति पेश की गई है और केवल मोदी ही जवान और किसान (सैनिकों और किसानों) का सम्मान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:हाय रे गर्मी! मध्य प्रदेश में 47 के पार पहुंचा पारा, कुछ हिस्सों के लिए IMD ने दी गुड न्यूज