Lok Sabha Elections: कमलनाथ के गढ़ में फिर टूटेगी कांग्रेस? सात दिन में कल दूसरी बार छिंदवाड़ा पहुंचेंगे CM मोहन यादव
MP Lok Sabha Chunav: छिंदवाड़ा को बीजेपी ने अपनी साख का सवाल बना लिया है. यही कारण है कि बीजेपी छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. इस बीच कल CM मोहन यादव यहां दौरा करेंगे.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन जमा करवाने के साथ ही अब वह प्रचार-प्रसार में भी जुट गए हैं. इसी कड़ी में कल (1 अप्रैल) को सीएम मोहन यादव पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जाएंगे. इस दौरान सीएम आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर जनसभा और रोड शो करेंगे.
बता दें कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जहां कांग्रेस ने वर्तमान सांसद नकुलनाथ को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, तो बीजेपी ने विवेक बंटी साहू पर विश्वास जताया है. छिंदवाड़ा सीट को बीजेपी ने अपनी साख का सवाल बना लिया है. यही कारण है कि पूरी बीजेपी छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए बीजेपी सबसे ज्यादा कमलनाथ के गढ़ में ही सेंध लगाकर कांग्रेस नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिला रही है.
सीएम यहां करेंगे आमसभा
दो दिन पहले छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, तो वहीं सीएम मोहन यादव भी हफ्ते में दूसरी बार छिंदवाड़ा के दौरे पर जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव कल यानी एक अप्रैल को छिंदवाड़ा जिले में रहेंगे. वह यहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए दमुआ, जामई, परासिया, छिंदवाड़ा शहपुरा और चौरई में आमसभा करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे.
क्या कल भी कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल होंगे?
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर छिंदवाड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें राजनीति में इन दिनों दल बदल का मौसम चल रहा है. इस दलबदल की राजनीति में सबसे ज्यादा नुकसान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को ही उठाना पड़ रहा है. लगभग हर दिन कोई ना कोई कांग्रेसी नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले रहा है. अब ऐसे में कल मुख्यमंत्री मोहन यादव का छिंदवाड़ा दौरा है, तो चर्चा है कि कल भी कांग्रेस के बड़े नेता सीएम के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.
कांग्रेस के खाते में मात्र एक सीट
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर जीत दर्ज की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर होने के बावजूद छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने यहां बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया था. इस बार भी कांग्रेस ने नकुलनाथ पर ही विश्वास जताया है, जबकि बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में विवेक बंटी साहू कमलनाथ से चुनाव हार चुके हैं.