MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है. इस मामले में तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार में कृषि मंत्री रहे कमल पटेल व वर्तमान कांग्रेस से विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते व विधायक आरिफ मसूद ने अपने पुत्र के साथ वोट डाला था. शिकायत के बाद पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ हरदा में, जबकि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है.


बता दें 7 मई को मध्यप्रदेश की 9 संसदीय सीटों पर मतदान हुए थे. इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे. पूर्व मंत्री कमल पटेल के साथ उनका नाबालिग पोता भी साथ था. वोट डालने के बाद पोते के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. जिस पर किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष केदार शंकर सिरोही ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि यह आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी तरह भोपाल संसदीय सीट के लिए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने परिजन के साथ वोट डालने गए थे. उनके साथ उनका नाबालिग बेटा भी था. वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने चुनाव आयोग से की थी.


अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में चुनाव आयोग एक्शन में आया और दोनों के खिलाफ गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार 7 मई को हुए तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केन्द्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसे शिकायत मिली थी.


जिला पंचायत  सदस्य पर भी हो चुकी एफआईआर
बता दें नाबालिग बेटे से वोट डलवाने के मामले में भोपाल संसदीय सीट के बैरसिया विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दरअसल 7 मई को तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान भोपाल लोकसभा सीट की बैरसिया विधानसभा सीट अंतर्गत भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से अपना वोट डलवाया था. वोट डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था.


इस मामले में भोपाल कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया था.


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections LIVE: चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग शुरू, 74 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद