Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP ने कसी कमर, मध्य प्रदेश में UP पैटर्न पर लड़ेगी चुनाव
MP Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में तय किया गया कि बसपा उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जहां बीजेपी-कांग्रेस तैयारियों में जुटी हैं, वहीं अब बहुजन समाज पार्टी बसपा भी रणनीति बनाने में जुट गई है. बसपा उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर ही मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए बसपा ने एमपी की 29 सीटों को तीन जोन में बांटा है. पहले-दूसरे जोन में 10-10 सीटें, जबकि तीसरे जोन में 9 सीटें रखी गई हैं.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में बसपा के मध्य प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए थे. बैठक में मिले निर्देशों के अनुसार बसपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के पैटर्न के अनुरूप मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों को तीन जोन में बांटा गया है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान में बसपा की मध्य प्रदेश में एक भी सीट नहीं आई थी.
तीन जोन के लिए प्रभारी की नियुक्त
बसपा ने मध्य प्रदेश के तीन जोन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इनमें मुख्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल शामिल हैं. तीनों ही प्रभारी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बसपा ने प्रदेश को तीन जोन में बांटा हैं, जिनमें ग्वालियर-मध्य क्षेत्र, रीवा-जबलपुर और मालर्वा-निमाड़-मध्य क्षेत्र-2 शामिल हैं.
किस जोन में कौन से क्षेत्र
रीवा-जबलपुर जोन में खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडलवा, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को शामिल किया गया है. जबकि ग्वालियर-मध्य क्षेत्र में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, राजगढ़, दमोह, बैतूल और होशंगाबाद शामिल हैं. इसी तरह मालवा-निमाड-मध्य क्षेत्र-2 में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, धार, भोपाल और विदिशा शामिल हैं.