MP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में रोड शो करेंगे. उनके रोड शो से पहले  बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच, मध्य प्रदेश के मंत्री और छिंदवाड़ा संभाग के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को शेर बनकर काम करना है क्योंकि गृह मंत्री यही संदेश लेकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ है. यहां से उनके बेटे नकुल नाथ को कांग्रेस ने टिकट दिया है. 


कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) ऐसे खतरनाक आदमी हैं कि दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं. उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब है कि निडर बनकर शेर बनकर काम करें, यही संदेश देने गृह मंत्री आ रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता शेर बनकर काम करेगा.''


बीजेपी को जीत दिलाने डेरा जमाए हुए हैं विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने छिंदवाड़ा संभाग का प्रभारी बनाया है. वह एक सप्ताह से यहां डेरा जमाए हुए हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ ही जनता से बातचीत कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा में अपने कार्यकाल के दौरान कमलनाथ ने काम नहीं करवाया. छिंदवाड़ा में लोगों की प्रति व्यक्ति आय कम हैं. राज्य के दूसरे शहर छिंदवाड़ा से आगे बढ़ गए हैं. 


कमलनाथ पर विजयवर्गीय के गंभीर आरोप
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने यह दावा भी किया है कि छिंदवाड़ा की सीट जीतने के लिए कमलनाथ पैसा बंटवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ग्राम प्रधानों को बुलाकर अपने घर में पैसा बांट रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने उनके बेटे पर भी लोगों के बीच शराब, बर्तन और पैसा  बांटने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी निर्वाचन आयोग से शिकायत भी करेगी. छिंदवाड़ा कमलनाथ की परंपरागत सीट है जिस पर कभी वह तो भी उनकी पत्नी सांसद रहे हैं. फिलहाल उनके बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. 


ये भी पढ़ें- किस्सा ए सियासत: लुटियंस जोन के बंगले की खातिर चुनाव हारने का दाग लगा बैठे थे ये दिग्गज नेता