Kamal Nath: क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कमलनाथ ने साफ कर दिया रुख, कांग्रेस की सीटों को लेकर भी की भविष्यवाणी
Kamal Nath News: कमलनाथ ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कम से कम 12 से 13 सीटें आएंगी. इसके अलावा उन्होंने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर भी जानकारी दी.
Kamal Nath on Contest Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पूर्व पीसीसी चीफ ने कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 15 से 20 नामों की घोषणा हो सकती है.
पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस की कम से कम 12 से 13 सीटें आएंगी. मैंने भी कई जगह बात की हैं. मैं पहले भी कई जगह दौरा करता था और अभी भी करूंगा. कमलनाथ ने कहा कि ये जो हवाबाजी है जो माहौल बनाने की बात है इसमें बीजेपी माहिर है.
वहीं छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कमलनाथ नेये भी कहा कि छिंदवाड़ा की जनता से मेरे 45 साल पुराने संबंध हैं. मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित कर दी. आज छिंदवाड़ा की अलग पहचान है, कोई भी व्यक्ति गर्व से कहता है मैं छिंदवाड़ा से हूं.
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "आपने कभी मेरे मुंह से सुना? ये सब मीडिया ने चलाया और सवाल मुझसे पूछे जा रहे हैं. मैं बीजेपी में नहीं जा रहा हूं."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जनसंपर्क बहुत जरूरी होता है. कुछ समय बाद इसका असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने कहा कल सीईसी की बैठक है उसके बाद कम से कम 15 से 20 नामों की घोषणा हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi in Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में क्यों नहीं जा सके राहुल गांधी? सामने आई ये वजह