(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 5 साल में दोगुनी हुई कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की आमदनी, पत्नी पर भी लाखों का कर्ज
MP Lok Sabha Chunav 2024:महेश परमार की आमदनी 5 सालों में दोगुनी हो गई हैं. उनकी आमदनी सालाना 2017-18 में 7 लाख 77 हजार रुपए थी वो 2022-23 में बढ़कर 14 लाख 26781 रुपए हो गई है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक महेश परमार की पिछले 5 सालों में आमदनी 2 गुना हो गई है. उनकी पत्नी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है. महेश परमार को वेयरहाउस, कृषि और विधायक के वेतन भत्ते से आमदनी होती है. हालांकि उनके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज भी है.
उज्जैन-आलोट संसदीय सीट पर कांग्रेस से मैदान में उतरे विधायक महेश परमार ने अपना नामांकन दाखिल करने के साथ-साथ संपत्ति के ब्योरे के साथ शपथ पत्र भी संलग्न किया है. जिसके अनुसार, महेश परमार की आमदनी साल 2017-18 में 7 लाख 77 हजार रुपये वार्षिक थी, जो कि वर्तमान में 2022-23 के मुताबिक 14 लाख 26781 रुपये हो गई है. इस प्रकार उनकी आमदनी 5 सालों में 2 गुना बढ़ गई है, जबकि उनकी पत्नी संगीता परमार पहले आयकर के दायरे में नहीं आती थी. उनकी आमदनी साल 2018-19 में शून्य थी जो कि साल 2022-23 में बढ़कर 7,53,556 रुपये वार्षिक हो गई है. उनकी पुत्री तिथि परमार की आमदनी भी साल 2022-23 के मुताबिक 4 लाख 70000 रुपये वार्षिक है.
विधायक के पास अपने दो लग्जरी कर
विधायक महेश परमार फिलहाल कांग्रेस की ओर से लोकसभा के प्रत्याशी है. उन्होंने अपनी चल संपत्ति में खुद के पास 4,76,000 नगद तथा पत्नी के पास 2,25,000 नगद होने की जानकारी दी है. इसके अलावा उनके अलग-अलग बैंकों में लाखों रुपये का बैलेंस है. विधायक के पास एक इनोवा कार है जबकि एक फॉर्च्यूनर कार भी उनके नाम पर है. इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी के पास एक करोड़ 19 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12,64,000 की चल संपत्ति है.
वेयरहाउस और कृषि भूमि के मालिक
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के पास उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा में वेयरहाउस है जबकि कृषि भूमि और भूखंड भी उनके पास है. यदि सभी अचल संपत्ति की कीमत का आकलन किया जाए तो वह एक करोड़ 7 लाख रुपये से अधिक की है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 35 लाख 93000 की अचल संपत्ति है.
कांग्रेस प्रत्याशी पर 60 लाख का कर्ज़
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पर अलग-अलग बैंकों का 60 लाख 84000 से अधिक का कर्ज है जबकि उनकी पत्नी पर 1495000 से ज्यादा का कर्ज़ है. इनमें से सर्वाधिक कर्ज वाहनों का है.
यह भी पढ़ें: MP CG Lok Sabha Election 2024 Live: MP-छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर वोटिंग, मैदान में किस्मत आजमा रहे ये बड़े नेता