MP Lok Sabha Elections Phase 4 Polling: मध्य प्रदेश में कल 13 मई से लोकसभा चुनाव संग्राम की वोटिंग प्रक्रिया थम जाएगी. कल 13 मई को प्रदेश में चौथे चरण का मतदान होना है, चौथे चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीट शामिल हैं. खास बात यह है कि ये सभी सीटें मालवा निमाड़ क्षेत्र की हैं. मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी-कांग्रेस से कई दिग्गज नेता है जो मतदान करेंगे. इनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और ताई सुमित्रा महाजन जबकि इंदौर में भाई के रूप में पहचान रखने वाले कैलाश विजयवर्गीय सहित कांग्रेस से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित प्रदेश सरकार के आठ मंत्री शामिल हैं.
बता दें मप्र में कल चौथे व अंतिम चरण का मतदान होने जा रहा है. अंतिम चरण के मतदान में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया कल 13 मई सुबह 7 बजे से शुरू होगी. इन 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. खास बात यह है कि यह सभी सीटों मालवा निमाड़ क्षेत्र की है. इन आठ संसदीय सीटों में से 3 से 4 सीटों पर अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) समाज ही निर्णायक भूमिका में रहती है.
बीजेपी-कांग्रेस के यह प्रत्याशी आमने-सामने
इन आठ सीटों में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों की बात करें तो देवास संसदीय सीट से बीजेपी से महेंद्र सिंह सोलंकी, जबकि कांग्रेस से राजेन्द्र मालवीय मैदान में है. उज्जैन सीट से बीजेपी से अनिल फिरोजिया, कांग्रेस से महेश परमार. मंदसौर से बीजेपी के सुधीर गुप्ता, कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर.
रतलाम सीट से बीजेपी से अनिता चौहान, कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया. धार सीट से बीजेपी से सावित्री ठाकुर, कांग्रेस से राधेश्याम मुरवेल. इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर ललवानी, कांग्रेस से कोई नहीं. खरगोन सीट से बीजेपी के गजेंद्र पटेल और कांग्रेस से पोरलाल खरते जबकि खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्ञानेश्वर पाटिल मैदान में है तो कांग्रेस से नरेन्द्र पटेल उम्मीदवार हैं.
ताई और भाई सहित ये दिग्गज डालेंगे वोट
बता दें मालवा निमाड़ की इन आठ सीटों में इंदौर संसदीय सीटों पर भी मतदान होना है. इंदौर में ताई के नाम से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, जबकि भाई के नाम से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जाने जाते हैं. इन दिग्गजों के अलावा प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, चेतन काश्यप, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान बीजेपी की ओर से वोटिंग करेंगे, जबकि कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, डॉ. विक्रांत भूरिया, सचिन यादव, बाला बच्चन, डॉ. हीरालाल अलावा वोट करेंगे.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections LIVE: चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग शुरू, 74 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद