MP Lok Sabha Election 2024: CM बनने के बाद मोहन यादव आज 6वीं बार पहुंचेंगे छिंदवाड़ा, BJP प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार
MP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट को अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी अपना गढ़ बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं. आज सीएम मोहन यादव यहां पहुंचेंगे.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है. यही कारण है कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का पूरा फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर है. सीएम बनने के बाद से वह अब तक पांच बार छिंदवाड़ा दौरे पर जा चुके हैं, जबकि आज (10 अप्रैल) को सीएम मोहन यादव 6वीं बार छिंदवाड़ा जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्यक्रम के अनुसार सीएम आज छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा के दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया और अमरवाड़ा के अहिरवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में दमुआ में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. जबकि जुन्नारदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम मोहन यादव परासिया के चांदामेटा में और अमरवाड़ा विधानसभा के अहिरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम छिंदवाड़ा से निकलकर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा के मुंगवानी बाद में जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में 28 सीटें जीती थी, जबकि यह एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर विजयश्री हासिल नहीं कर सकी थी.
पूर्व सीएम भी कर चुके हैं सभा
यही कारण है कि अब बीजेपी ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है, तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ भी अपना गढ़ बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं. छिंदवाड़ा में अब तक कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सभा नहीं हुई है. कुल मिलाकर कमलनाथ ही यहां स्टार प्रचारक की भूमिका में है.
विधानसभा चुनाव के बाद से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दो बार छिंदवाड़ा के दौरे पर जा चुके हैं. दो दिन पहले ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान स्टारक प्रचारक की हैसियत से छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया.