MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है, जहां कांग्रेस के खाते में ये एमपी की इकलौती सीट है तो वहीं बीजेपी इस बार छिंदवाड़ा को भी जीतने का दावा कर रही है. यही वजह है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के अलावा नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने भी प्रचार में पूरा दमखम लगा रखा है.
कमलनाथ की बहू और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ लगातार छिंदवाड़ा क्षेत्र में अपने पति के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रही हैं. इस बीच रविवार को प्रियानाथ ने शिवनगर कॉलोनी क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भावनात्मक अपील की साथ ही उनको महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बताए गए अनुभवों को कार्यकर्ताओं और जनता से साझा किया...
प्रियानाथ ने महिलाओं से कहा, "मेरी आपसे विनती है कि इस चुनाव के पहले मैं बहुत बार छिंदवाड़ा में घूमी हूं, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं जो परिस्थितियों पिछले हफ्तों में मेरे सामने आई हैं, मैंने पहले कभी नहीं सुनी और देखी. छिंदवाड़ा में डरी हुई माता बहनें कह रही हैं कि दीदी छिंदवाड़ा को यूपी बिहार मत बनने देना."
उधर छिंदवाड़ा संभाग प्रभारी और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में पांच लाख वोटों से ज्यादा से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का एजेंडा विकास है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने का पानी नहीं है.
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यहां हमने मेडिकल कॉलेज दिया. उन्होंने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा मक्का छिंदवाड़ा में होता है उन्होंने मक्के के वैल्यू एडिशन के लिए क्या किया. यहां के लोगों की आय नहीं बढ़ी है. आज रतलाम, देवास छिंदवाड़ा से बेहतर शहर हो गए हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश और प्रसाशन के सख्त होने के बाद अब कमलनाथ गांव में पैसा बंटवाने की जगह ग्राम प्रधानों को घर बुला कर पैसे दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें