MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटे हुए है. अब वे उज्जैन संभाग पर खास ध्यान देने वाले है. जिसको लेकर आज सोमवार को उज्जैन की लोकसभा सीट पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे व रोड शो करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 5 दिन की धार्मिक यात्रा कर उज्जैन लौट रहे पंचकोशी यात्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
इन जगहों पर होगी मुख्यमंत्री की सभा और रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजियान ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन लोकसभा सीट पर आमसभा को संबोधित करेंगे. वे उज्जैन लोकसभा सीट के ताल में जनसभा करेंगे. ताल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वे आलोट के लिए रवाना होंगे. आलोट में आम सभा को संबोधित करने के बाद उज्जैन जिले के तराना पहुंचेंगे. तराना में भी आम सभा को संबोधित किया जाएगा इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उंडासा जाएंगे. जहां पंचकोशी यात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा. इसके बाद उज्जैन में महिला मोर्चा के सम्मेलन को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4.10 बजे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर के धूलकोट में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 5.15 बजे बुरहानपुर में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम खंडवा में रहेगा.
कांग्रेस प्रत्याशी की विधानसभा में सेंध
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तराना में आम सभा को संबोधित करेंगे. तराना विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में है यहां से महेश परमार विधायक है. इसलिए इस विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.
मुख्यमंत्री की सभा को लेकर क्या बोले कांग्रेस विधायक?
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की तरफ से कहा गया है कि तराना में सभा करने से कुछ होने वाला नहीं है. जनता कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है किसानों को गेहूं पर उचित समर्थन मूल्य नहीं मिलने और लाडली बहनों को ₹3000 की राशि खाते में नहीं डालने से लोग काफी नाराज है.
यह भी पढ़ें: भारत की चुनाव प्रक्रिया देखने पहुंचा फिलीपीन्स और श्रीलंका का डेलीगेशन, मतदान केंद्रों पर भी करेंगे विजिट