MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की 6 संसदीय सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 9.00 बजे तक 13 प्रतिशत वोटिंग तो वहीं 11 बजे तक 28 फीसदी से ज्यादा मतदान 6 किया जा चुका है. मतदान प्रक्रिया के बीच प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने भी अपने परिवार के साथ पहुंच कर मतदान किया है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) परिवारजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.
इस मौके पर प्रहलाद पटेल ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की और कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत बनाएं और मतदान करें. बता दें, नरसिंहपुर में अपने बूथ पर सबसे पहला वोट ही प्रहलाद पटेल ने डाला.
इन नेताओं ने भी किया मतदान
इधर, होशंगाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने मतदान किया जबकि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में मतदान किया. वोटिंग के दौरान राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा दिया. इधर होशंगाबाद सीट पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने भी मतदान किया है. साथ ही एक दूल्हे ने भी पहुंचकर मतदान किया.
चार घंटे में 28 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश की 6 संसदीय सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया जारी है. सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. दमोह सीट पर 13.34 मतदान हुआ, जबकि होशंगाबाद में 15.95, खजुराहो में 13.44, रीवा 13.27, सतना में 13.59 और टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, सुबह 11.00 बजे तक दमोह में 26.84 फीसदी, होशंगाबाद में 32.40 फीसदी, खजुराहो में 28.14 फीसदी, रीवा में 24.46 फीसदी, सतना में 30.32 फीसदी और टीकमगढ़ में 26.96 फीसदी मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें: मंदसौर से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप गुर्जर के पास 2 लाइसेंसी हथियार, लेकिन एक भी कार नहीं, पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति