MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह सीएम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर विजयी श्री मिलने पर बधाई दी. बता दें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बीजेपी नेताओं ने एकजुट होकर प्रचार कर रहे थे. 


इधर सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय के पश्चात आज निवास पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भाई साहब शिवराज सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की और मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटों पर कमल खिलने पर बधाई दी. इस अवसर पर मैंने भाई साहब को विदिशा लोकसभा क्षेत्र से उनकी अभूतपूर्व विजय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. 


सीएम हाउस पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव सहित पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सक्रिय थे. दोनों ही नेताओं ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार किया, नतीजतन प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिल गया है. जबकि शिवराज सिंह चौहान तो विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी भी थे. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. प्रदेश में बीजेपी को मिली इस सफलता के बाद आज शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस पहुंचे और सीएम डॉ. मोहन यादव को बधाई दी. 


29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 की है सभाएं
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 सभाएं की हैं, इनमें रोड शो-रथ सभा आदि शामिल हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव रहे हैं. सीएम डॉ. यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 253 सभाएं की है. इनमें 142 जनसभा, 55 रथ सभा, 56 रोड शो, 22 पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल है. जबकि दूसरे नंबर पर प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रहे. शिवराज सिंह चौहान ने सड़क मार्ग से 21 सीटों पर 66 सभाएं, 16 रोड शो किए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ सभाएं और दो रोड शो किए. 


13 जिलों में गुजारी रात
भोपाल छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में भी सीएम डॉ. मोहन यादव रात बिताई है. सीएम डॉ. यादव ने प्रदेश के 13 जिलों में रात गुजारी है. जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पांच अलग-अलग जिलों में रात्रि विश्राम किया है.


ये भी पढ़ें: तीन अरबपति उम्मीदवारों में से 2 को मिली हार, अमीरी में दूसरे नंबर पर सिंधिया को मिली बड़ी जीत