एमपी में वोटिंग के 2 चरणों में पुरुषों से इस मामले में पीछे रहीं महिलाएं, डिप्टी सीएम के गढ़ में टेंशन
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में 6 महीने में पहले हुए विधानसभा चुनाव में तो महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनका वोटिंग के प्रति उत्साह फीका नजर आ रहा हैं.
MP Lok Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में महिला मतदाताओं में उत्साह फीका नजर आ रहा है. दूसरे चरण की सभी 6 सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने कम वोट किया. इन 6 सीटों में सबसे कम महिलाओं की वोटिंग डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के रीवा संसदीय क्षेत्र में हुई है.
एमपी की 12 सीटों पर हो चुका है मतदान
बता दें प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान प्रक्रिया में पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो गया है. पहले-दूसरे चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान हुआ है, जबकि अब शेष 17 सीटें और बची हैं. पहले और दूसरे चरण में मतदान आशानुरूप नहीं हो सका है. जबकि खास बात यह है कि इस बार महिला मतदाताओं के उत्साह में कमी देखी जा रही है. 26 अप्रैल को प्रदेश की छह संसदीय सीटों पर मतदान हुए हैं. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय सीट शामिल रही. सभी सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने कम मतदान किया है.
डिप्टी सीएम के गढ़ में कम मतदान
छह संसदीय सीटों के लिए हुए चुनाव में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की रीवा संसदीय सीट पर महिलाओं ने कम उत्साह दिखाया है. यहां 50.71 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि महिलाएं महज 48.02 प्रतिशत ही रही. यहां कुल 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह दमोह सीट पर महिला मतदाताओं ने 51.55 फीसदी मतदान किया, जबकि पुरुषों ने 60.97 फीसदी रहे. यहां कुल 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ. खजुराहो संसदीय सीट पर 59.68 प्रतिशत पुरुष, जबकि 53.97 महिलाओं ने मतदान किया. कुल 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ.
सतना सीट पर मतदान में भी पुरुषों से पीछे रही महिलाएं
टीकमगढ़ संसदीय सीट पर 63.33 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि महिलाएं 56.34 फीसदी रही. कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा. सतना संसदीय सीट पर 60.53 प्रतिशत महिला तो 63.22 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. जबकि होशंगाबाद सीट पर सबसे अधिक 62.39 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, हालांकि यहां भी पुरुष आगे रहे. पुरुषों ने 71.73 फीसदी मतदान किया. यहां कुल 67.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कांति बम ने इंदौर में किया खेला तो कांग्रेस क्या बोली? सामने आई पहली प्रतिक्रिया