MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा (Chhindwara) संभाग का प्रभारी बनाया गया है. यह सीट बीजेपी की झोली में डालने के लिए वह एक हफ्ते से छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कैम्प कर रहे हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी का चुनावी एजेंडा बताया तो वहीं छिंदवाड़ा की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा.


विजवर्गीय ने कहा, ''बीजेपी का एजेंडा विकास है.  60 किलोमीटर नागपुर है. वहां की सड़कें देख लीजिए. कमलनाथ जी भी उसी मंत्रालय में थे जिसमें नितिन गडकरी जी हैं लेकिन छिंदवाड़ा की सड़कें क्यों नहीं बनीं. छिंदवाड़ा की प्रति व्यक्ति आय क्यों कम है.'' विजयवर्गीय ने आगे दावा करते हुए कहा, ''ग्रामीण इलाकों में पकड़ होने की उनकी (कमलनाथ) गलतफहमी बनी रहे. हम 5 लाख वोट से छिंदवाड़ा जीतेंगे."


छिंदवाड़ा में नहीं बढ़ी लोगों की आय- विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, ''ग्रामीण इलाके में पीने का पानी नहीं है. यहां मेडि:fकल कॉलेज हमने दिया. मक्के की फसल मुख्य है. देश में सबसे अधिक मक्का छिंदवाड़ा में होता है. मक्के के वैल्यू एडिशन के लिए कमलनाथ जी ने क्या किया. मिलेट का दाम मोदी जी ने बढ़ाया. इंदौर, उज्जैन, रतलाम और देवास सभी छिंदवाड़ा से बेहतर शहर हो गए हैं. छिंदवाड़ा में लोगों की इनकम नहीं बढ़ी.''


विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर पैसा बांटने के लिए लगाए आरोप
विजवर्गीय ने आगे कहा, ''उनका नेटवर्क यहां बहुत सॉलिड है ये मैं मानता हूं. चुनाव आयोग के निर्देश और प्रशासन के सख़्त होने के बाद अब कमलनाथ जी गांव में पैसा बंटवाने की जगह ग्राम प्रधानों को घर बुला कर पैसे दे रहे हैं.'' दो दिन पहले भी विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ पर शराब, बर्तन और पैसे बांटने के आरोप लगाए थे. नकुल नाथ यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. विजयवर्गीय ने कहा था कि चुनाव आयोग को उन घरों की तलाशी लेनी चाहिए जहां नुकल नाथ रुके हैं क्योंकि वहां पैसों के बंडल रखे हुए हैं.


ये भी पढ़ेंभोपाल की हैदरी मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी, घर घर मोदी', प्रधानमंत्री के समर्थन में लगे नारे